Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Road Accident: राजगंज में ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, दो की मौत व तीसरा गंभीर

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:04 PM (IST)

    राजगंज के डोमनपुर में सड़क दुर्घटना में दीपक कुमार महतो की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से उसके दोस्त आकाश और सुमित भी घायल हुए जिनमें से आकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों बरवाअड्डा से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आकाश और दीपक कुमार महतो का फाइल फोटोl सौ. स्वजन

    संवाद सूत्र, राजगंज। कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर डोमनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार की रात करीब नौ बजे बरवाडीह नीचे टोला निवासी चंचल कुमार महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो की जान चली गई।

    उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसके दोस्त आकाश कुमार महतो एवं सुमित कुमार महतो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल में आकाश की भी मौत हो गई।

    सूचना पाकर राजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय तक आकाश व सुमित बुरी तरह जख्मी थे। दोनों घायलों को स्वजन निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने आकाश को भी मृत घोषित कर दिया।

    जिस समय हादसा हुआ, तब तेज बारिश हो रही थी। तीनों युवक होंडा शाइन बाइक से बरवाअड्डा से अपने घर बरवाडीह लौट रहे थे।

    गोल्डन पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। आकाश के सिर में गंभीर चोट आई, उसकी आंख बाहर निकल आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खांखूडीह गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की जान गई

    वहीं, दूसरी ओर तिलैयाटांड़-खांखूडीह ग्रामीण पथ पर शनिवार की शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलट गया। उसके नीचे दबकर चालक पीपराटांड़ निवासी 22 साल के रोहित राय की मौत हो गई।

    ट्रैक्टर ईंट उतारकर लौट रहा था। तभी खांखूडीह गांव के पास सामने से बाइक आई। इससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर निर्माणाधीन पुलिया के पास पलट गया। रोहित उसके नीचे दब गया।

    ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों को आंशिक चोटें आई हैं। टुंडी थाने से पहुंची पुलिस टीम ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने घटना की जानकारी टुंडी सीओ को देकर पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।