धनबाद में चार दोस्तों के साथ मैथन डैम में नहाने को आया निरसा का युवक डूबा, खोज जारी
धनबाद के मैथन डैम में रविवार को एक युवक डूब गया। निरसा का रहने वाला 27 वर्षीय नरहरि कुमार अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा। युवक के परिवार में पहले भी दुखद घटनाएं हो चुकी हैं।

संवाद सूत्र, मैथन। मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के टहल इंटेकवेल के पास रविवार को पानी में नहाने के दौरान निरसा के खुदिया फाटक तीन नंबर के रहने वाले 27 वर्षीय युवक नरहरि कुमार डूब गया।
सूचना पर मैथन पुलिस व स्थानीय गोताखोर उसे खोजने में जुट गए। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया। सोमवार की सुबह फिर से युवक को निकालने का काम किया जाएगा।
अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है। उसके साथ मैथन डैम में नहाने आए चार अन्य दोस्तों ने बताया कि वे लोग रविवार को करीब तीन बजे मैथन डैम के स्पोर्ट्स हास्टल के समीप नहा रहे थे। तभी अचानक नरहरि कुमार पानी में डूबने लगा। हमलोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु बचा नहीं पाए।
इसके बाद आनन फानन में इस बात की सूचना मैथन पुलिस को दी। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों के साथ काफी देर तक खोजबीन की। किंतु अंधेरा होने के कारण युवक को नहीं निकाला जा सका। वहीं, घटना की सूचना पर एग्यारकुंड के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी भी पहुंचे।
दो साल पहले पिता का हुआ था देहांत
उन्होंने कहा कि युवक को खोजबीन के लिए एनडीआरएफ को पत्र भेजा गया है। घटनास्थल पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दो साल पहले नरहरि के पिता का देहांत गया था। तीन माह पहले उसके एक भाई की करंट लगने से मौत हो गई थी। युवक की अनुकंपा के आधार पर ईसीएल में नौकरी लगने वाली थी।
यह घटना दुखद है। घटना की खबर पाकर नरहरि की मां और आसपास के लोग काफी गमगीन है। मालूम हो कि एक महीना पहले ही मैथन डैम के छठ घाट के समीप नहाने के दौरान ही धनबाद के एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।