आज संयुक्त मोर्चा की बैठक में तय होगी आंदोलन की तिथि
19 से 21 जून को प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर बीसीसीएल की तमाम कोलियरी में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

धनबाद, जेएनएन। कोयला उद्योग में सात मुद्दो पर आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए सचालन समिति की पहली बैठक गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय मेंं होगी। बैठक मेंं पांचों केद्रीय यूनियन के नेताओं के अलावा संचालन समिति से बीएमएस अध्यक्ष ओम सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, रामचंद्र पासवान, इंटक महासचिव एके झा, संयुक्त महामंत्री वीरेद्र प्रसाद अंबष्ठ, मिथिलेश सिंह, पीएन दुबे, धर्मवीर यादव, सीटू केए के बख्शी, मानस चटर्जी, एटक केके कर्ण, विनोद मिश्रा, एचएमएस सुग्रीव सिंह, केडी पांडेय, गोपाल मिश्रा, सुभाष सिंह शामिल होंगे।
समिति सदस्यों ने बताया कि कोयला उद्योग मेंं सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ उबाल है। 19 से 21 जून को प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर बीसीसीएल की तमाम कोलियरी में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा व तिथि तय करने को लेकर भी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन सभी संगठनो को भी एक मंच पर लाया जाएगा जो यूनिट व क्षेत्रीय स्तर पर संगठन का संचालन करते हैं।
यह भी पढ़ें: आर्थिक व पर्यटन विकास से बदलेगा जिला : लुइस मरांडी
यह भी पढ़ें: सीएनटी और एसपीटी एक्ट में नहीं करने देंगे छेड़छाड़ः नीतीश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।