Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: लॉकडाउन के बाद महुदा से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू, खबर पढ़िए विस्तार से Dhanbad News

    लॉकडाउन के समय से विरान पड़ा महुदा रेलवे स्टेशन माह दिसम्बर से धिरे धिरे गुलजार होने लगा है। यात्रीयों के सुविधाओं के लिए रेलवे प्रबन्धन ने इस माह तिन ट्रेनों का परिचालन पुन शुरू किया है। जिसमें बोकारो-हाबड़ा एक्सप्रेस गोमो-चक्रधरपुर सवारी एवं गोमो खड़गपुर सवारी गाड़ी शामील है।

    By Atul SinghEdited By: Updated: Fri, 01 Jan 2021 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    लॉकडाउन के समय से विरान पड़ा महुदा रेलवे स्टेशन माह दिसम्बर से धिरे धिरे गुलजार होने लगा है। (जागरण)

     महुदा, जेएनएन : लॉकडाउन के समय से विरान पड़ा महुदा रेलवे स्टेशन  दिसम्बर से  गुलजार होने लगा है। यात्रीयों के सुविधाओं के लिए रेलवे प्रबन्धन ने इस माह तिन ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू किया है। जिसमें बोकारो-हाबड़ा एक्सप्रेस, गोमो-चक्रधरपुर सवारी एवं गोमो खड़गपुर सवारी गाड़ी शामील है।इसके पुर्व रेलवे ने शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को महुदा होकर चलाया था। जिसका ठहराव महुदा स्टेशन पर है। परन्तु पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नन्दन-कानन एक्सप्रेस के ठहराव को समाप्त कर दिया है। जिससे दिल्ली एवं पूरी आने जाने वाली यात्रियों को दूसरे जगह से जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। लॉकडाउन के पहले कुछ दिनों के लिए महुदा होकर रांची के लिए तीन ट्रेनें जाती थी। जिन्हें बाद में रेलवे प्रबन्धन द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे यहां वीरान सा पड़ा हुआ रहता है। महुदा क्षेत्र के यात्रियों को कुछ दिनों के लिए मिली खुशी रेलवे प्रबंधन ने छीन लिया। फिलहाल राजधानी रांची के लिए यहां से होकर कोई ट्रेन नहीं गुजरती है। वर्तमान समय में महुदा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का काफी अभाव है। स्टेशन परिसर के साफ-सफाई भी पर भी समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है। स्टेशन पर लगे पेड़ों पर पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे स्टेशन परिसर पर काफी गंदगी फैलती है एवं दुर्गंध भी आती रहती है। जिसकी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में क्षेत्र के निवासियों ने रेलवे प्रबन्धन को पत्र देकर पूर्व में चल रहे सभी ट्रेनों के परिचालन की मांग के साथ साथ नई ट्रेन देने की मांग की है। यात्रियों ने रविवार के दिन भी आरक्षण काउंटर को खोलने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें