NH 2 पर खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत, एक घायल, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मंगलवार की अलसुबह दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। हादसा तड़के पौने चार बजे हुआ। हादसे में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मंगलवार की अलसुबह दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसा तड़के करीब पौने चार बजे हुआ। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
बताया जाता है कि सुबह करीब पौने चार बजे बिहार से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक लोहारबरवा स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे वाहन सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में स्काॅर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। बरवाअड्डा थाना का प्रभार संभाल रहे रोहित कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घायल व्यक्ति भी अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन का नंबर डब्ल्यूबी 24 आर 3640 है। पुलिस मृतकों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि संभवत: स्कॉर्पियो के चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। नींद में होने की वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह सफर आखिरी साबित हुआ। अनियंत्रित स्कॉर्पियो सीधा जाकर खड़े ट्रक टकरा गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।