Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का पाथरडीह में शुभारंभ

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 05:32 PM (IST)

    पाथरडीह लोको बाजार रेलवे ग्राउंड में तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री व झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने फीता काटकर किया।

    Hero Image
    तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

     धनबाद, जेएनएन: पाथरडीह लोको बाजार रेलवे ग्राउंड में तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री व झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान में बल्लेबाजी व गेंदबाजी में भी हांथ आजमाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट समारोह को संबोधित करते हुए रणविजय सिंह ने कहा कि शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल की ओर से कोयलांचल में समय-समय पर युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने व प्रोत्साहित करने को लेकर कार्यक्रम किया जाता है। परंतु पाथरडीह में हो रही शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट कोयलांचल में बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलता है। खेल खेलने से शरीर में स्फूर्ति के साथ एकाग्रता आती है।

    आज देश के नौजवान व समाज का मोबाइल सहारा बन गई है। लोग खेल से दूर होते जा रहे हैं। जबकि शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटे प्रतिदिन जिम, व्यायाम व कोई भी खेल मैदान में जरूर देना चाहिए। मैं भी स्कूल के समय में क्रिकेट टीम का गोलकीपर रह चुका हूं। उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब पाथरडीह को बधाई दी। वहीं पूर्व पार्षद चंदन महतो ने कहा कि खेल में युवा जिला, राज्य ही नही बल्कि विश्व स्तर पर अपना परचम फहराए। शॉर्ट पिच टूर्नामेंट में कुल 32 टीमो ने भाग लिया है। जिसमे कुल नौ खिलाड़ी व 6- 6 ओवर की मैच है। पहला मुकाबला शालीमार स्पोर्टिंग क्लब व सजल इलेवन मस्जिद मोहल्ला के बीच खेला गया। जिसमे शालीमार स्पोर्टिंग क्लब ने पांच विकेट से सजल इलेवन को शिकस्त दी। मौके पर बीजखमसं के झरिया ग्रुप अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सचिव वाशिद, जुबैर खान, चुन्नू प्रसाद, बलविंदर सिंह, सुरेश रवानी, धीरज कुमार, फैयाज, इमरान, मजहर खान, लालटू, अजमल, औरंगजेब आदि थे।

    comedy show banner
    comedy show banner