Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लाट बुकिंग सिस्टम नहीं कर रहा सर्पोट, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले परेशान

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 03:20 PM (IST)

    लर्निंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया के तहत स्लॉट की बुकिंग की मोबाइल से जाती है। सुबह 800 बजे जैसे ही स्लॉट की बुकिंग शुरू होती है। मोबाइल से लाख प्रयास करने के बावजूद भी स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है।

    Hero Image
    ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट ड्राइव ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    जागरण संवाददाता धनबाद। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने जा रहे हैं तो इस प्रक्रिया मैं थोड़ी आपको जहमत उठानी पड़ सकती है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए स्लाट बुकिंग नहीं हो रहा है। स्लॉट बुकिंग को लेकर लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं बावजूद इसके लोगों को तारीख नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों ने इसकी शिकायत परिवहन विभाग में भी की है लेकिन विभाग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है। अब यदि लोगों का स्लॉट बुकिंग ही नहीं हो पाएगा तो आगे की प्रक्रिया ही नहीं हो पाएगी। स्लॉट बुकिंग के लिए एम परिवहन एप पर जाकर स्लॉट की बुकिंग करनी होती है। तिथि मिलने के बाद है आगे के प्रक्रिया पूरी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आ रही है समस्या

    लर्निंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया के तहत स्लॉट की बुकिंग की मोबाइल से जाती है। सुबह 8:00 बजे जैसे ही स्लॉट की बुकिंग शुरू होती है। मोबाइल से लाख प्रयास करने के बावजूद भी स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। नतीजा लोगों को कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि तकनीकी रूप से परेशानी हो सकती है लेकिन यदि मोबाइल से स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है तो साइबर या कंप्यूटर से आवेदक बुकिंग कर सकते हैं। वैसे विभागीय स्तर पर इस संबंध में सूचना भेजी गई है।