Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-नई दिल्‍ली रूट को PM मोदी ने दी संजीवनी, 12334 करोड़ की लागत से बिछेंगी दो नई रेल लाइन

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 02:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनबाद का दौरान किया। इस दौरान उन्‍होंने हावड़ा-नई दिल्‍ली रूट पर दो नई रेल लाइन परियोजना का भी शिलान्‍यास किया। पीएम मोदी ने सोन नगर से अंडाल तक 305 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के लिए तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। इसमें 12334 करोड़ की लागत आएगी। इससे रूट पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों का दबाव कम होगा।

    Hero Image
    हावड़ा-नई दिल्‍ली रूट को PM मोदी ने दी संजीवनी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों का अत्यधिक दबाव झेल रहे हावड़ा- नई दिल्ली रेल मार्ग (ग्रैंड कार्ड) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संजीवनी दे दी है।

    सोन नगर से अंडाल के बीच दो नई रेल लाइन

    सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री ने सोन नगर से अंडाल तक 305 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के लिए तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12334 करोड़ की लागत से बनने वाली तीसरी और चौथी रेल लाइन से न केवल मालगाड़ियां फर्राटा भर सकेंगी, बल्कि हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर नई ट्रेन भी चलाई जा सकेंगी।

    धनबाद मंडल में बिछेंगी तीन नई लाइन

    इस प्रोजेक्ट के तहत धनबाद रेल मंडल में दो नई रेल लाइन बिछेंगी। धनबाद मंडल के प्रधानखंता से बंधुआ तक 200 किमी का हिस्सा दोहरीकृत है। इस पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी का क्षमता से अधिक दबाव है।

    मालगाड़ियों के परिचालन से यात्री ट्रेनों का समय पालन मुश्किल होता है। दो नई लाइन बिछ जाने से मालगाड़ी और यात्री ट्रेन दोनों के लिए अलग-अलग ट्रैक उपलब्ध हो सकेंगे। इसके साथ ही धनबाद से मतारी तक भी एक लाइन बिछाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Dhanbad Visit : 'भारत को 2047 से पहले विकसित बनाना है...', पीएम मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, संबोधन की प्रमुख बातें

    यह भी पढ़ें: 'हेमंत के नक्‍शेकदम चल रहे चंपई...' विधानसभा में गरजे बाबूलाल, कहा- अबुआ आवास के नाम पर...