Puri Trains List: पुरी जाने वाली ट्रेनों में नो रूम, दूर से कीजिए जय जगन्नाथ
नए वेटिंग लिस्ट नियमों के कारण पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम, नीलांचल और नंदन कानन सहित सभी ट्रेनों में 'नो रूम' की स्थिति है। 27 जून को रथ यात्रा के दौरान भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। धनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं और 30 जून के बाद इसकी बुकिंग बंद हो गई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट जारी होने के नए नियम के कारण पुरी जानेवाली पुरुषोत्तम, नीलांचल, नंदन कानन समेत सभी ट्रेनों में नो रूम है। स्लीपर से एसी तक सीट मिलना तो दूर टिकट की बुकिंग भी नहीं हो रही है। 27 जून को रथ है।
रथ यात्रा के दौरान हजारों यात्री पुरी का रुख करते हैं। पर इस बार टिकट बुक न होने से दूर से ही प्रभु जगन्नाथ को स्मरण करना होगा।
धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में बुधवार को स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट है तो सेकेंड एसी में नो रूम की स्थिति है। गुरुवार को स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में आरएसी है।
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का फेरा नहीं बढ़ने से 30 जून के बाद टिकटों की बुकिंग बंद हो गई है। ऐसे में पांच जुलाई को उल्टा रथ के दौरान भी यात्रा मुश्किल है। पुरी जानेवाली अन्य ट्रेनों में लगभग पूरे जुलाई तक नो रूम की स्थिति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।