नेत्रहीन डोरंडा की मंजू और भोजपुर के अमित की दुनिया अब होगी रंगीन
गोविन्द शर्मा-बरमेश्वर शर्मा झरिया-सिदरी सिदरी रोहड़ाबांध निवासी 26 वर्षीय किड्स गार्डेन स

गोविन्द शर्मा-बरमेश्वर शर्मा, झरिया-सिदरी : सिदरी रोहड़ाबांध निवासी 26 वर्षीय किड्स गार्डेन सेकेंडरी स्कूल झरिया की शिक्षिका सुजाता सिंह गोशाला के पास जर्जर सड़क के गड्ढे में गिरकर तीन अगस्त को गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। दूसरे दिन रिम्स रांची में ब्रेन हेमरेज के कारण सुजाता की मौत हो गई। इसके बाद सुजाता के निर्णय के अनुसार ही उनके पति विकास कुमार ठाकुर ने पत्नी की दोनों आंखों को आई बैंक रांची को दान कर दिया था। सुजाता की दोनों आंखों को चिकित्सकों ने दो नेत्रहीनों को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दिया है। एक आंख डोरंडा रांची की 67 वर्षीय मंजू देवी और दूसरी आंख भोजपुर बिहार के 26 वर्षीय अमित कुमार को ट्रांसप्लांट किया गया है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो एक पखवारे के बाद नेत्रहीन मंजू और अमित की दुनिया रंगीन हो जाएगी। दोनों दिवंगत सुजाता की आंखों से रंगीन दुनिया को देखेंगे।
..
दिवंगत सुजाता की आंखों से दो नेत्रहीनों को मिला नया जीवन
रिम्स रांची नेत्र बैंक के चिकित्सकों ने कहा कि दो नेत्रहीनों को नया जीवन मिला है। दिवंगत सुजाता की दोनों आंखों को दो नेत्रहीनों में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया जा चुका है। दोनों की आंख की पट्टी खुलने में एक पखवारा लगेगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मंजू और अमित अब दिवंगत सुजाता की आंखों से दुनिया देखेंगे। मंजू व अमित के स्वजनों ने दिवंगत सुजाता व उनके पति विकास कुमार ठाकुर के साथ रिम्स नेत्र बैंक के चिकित्सकों आभार जताया है।
-------------------
डा राजीव गुप्ता व डा सुनील कुमार की टीम ने किया आंख ट्रांसप्लांट
दिवंगत शिक्षिका सुजाता की आंखों का ट्रांसप्लांट मंजू व अमित की आंखों का आपरेशन कर किया गया। रिम्स रांची नेत्र विभाग के एचओडी डा राजीव गुप्ता के निर्देशन में सह प्रोफेसर डा सुनील कुमार और उनकी टीम ने नेत्र ट्रांसप्लांट किया। सुजाता के पति विकास कुमार ठाकुर इस बात से काफी प्रसन्न हैं कि उनकी पत्नी की आंखें अब भोजपुर और डोरंडा के दो नेत्रहीनों के जीवन जीवन में उजाला ला देगी। विकास नेत्र बैंक के संचालकों के व्यवहार से असंतुष्ट हैं कि उन्हें वादा के मुताबिक उनको पत्नी सुजाता की आंखों के ट्रांसप्लांट किन्हें किया गया, इसकी सूचना उस समय नहीं दी गई।
...
तंत्र की लापरवाही से असमय चली गई सुजाता की जान
दिवंगत सुजाता के पति विकास ने कहा कि तीन अगस्त को पत्नी झरिया के स्कूल से छुट्टी होने के बाद रांगामाटी निवासी शिक्षक एनपी सिंह के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी दौरान जर्जर झरिया सिदरी मुख्य मार्ग पर गौशाला पुराना गोपी के पास गड्ढे में बाइक गिर गई। इसके बाद सुजाता सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे रिम्स रांची इलाज में भर्ती कराया गया जहां तंत्र की लापरवाही से सुजाता का निधन हो गया। स्कूल की प्राचार्या डा शोभा सिन्हा ने सुजाता के निधन पर गहरा शोक जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।