धनबाद के पब्लिक स्कूलों में नए सत्र में एडमिशन की दौड़ अब अंतिम चरण में, एक-एक सीट पर चार दावेदार
जिले के पब्लिक स्कूलों में सत्र 2023-24 में प्रारंभिक कक्षाएं नर्सरी और एलकेजी दाखिले के लिए दाखिले का आवेदन चल रहा है। अपने-अपने मनपसंद स्कूलों में ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: जिले के पब्लिक स्कूलों में सत्र 2023-24 में प्रारंभिक कक्षाएं नर्सरी और एलकेजी दाखिले के लिए दाखिले का आवेदन चल रहा है। अपने-अपने मनपसंद स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक स्कूलों की परिक्रमा कर रहे हैं।
कई स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्ति पर है। अंतिम तिथि के पूर्व की आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बचे हुए तिथि तक आवेदन में और बढ़ोतरी हो सकती है। एक एक सीट पर कहीं चार तो कहीं तीन दावेदार हो गए हैं।
डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। स्कूल के प्राचार्य जीटी केनेडी ने बताया कि अब तक 630 आवेदन आ चुके हैं। वही दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि 15 दिसंबर तक आवेदन भरे जाएंगे अब तक 360 आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। कार्मेल स्कूल धनबाद में भी 30 नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच में एक दिसंबर तक आवेदन मिलेंगे।
स्कूल ने स्पष्ट कर दिया है कि तय तिथि के बाद आवेदन फॉर्म नहीं दिए जाएंगे। वैसे जिले के अधिकांश पब्लिक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। कार्मेल स्कूल में 10 दिसंबर तक इंटरैक्शन क्लास की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में एलकेजी में दाखिले के लिए नामांकन की तिथि जारी कर दी गई है। नामांकन का आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा। 28 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। वहीं कुछ पब्लिक स्कूलों में एक दिसंबर से प्रारंभिक शिक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
3-3 आवेदन भर रहे अभिभावक
बच्चों का दाखिला बेहतर स्कूलों में हो जाए, इसके लिए अभिभावक कोई भी अवसर जाने नहीं देना चाहते हैं। कई अभिभावकों ने तो बच्चों के लिए 3-3 स्कूलों में आवेदन किया है। अभिभावकों का मानना है कि कहीं ना कहीं तो बच्चे का दाखिला हो ही जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।