Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के दरबार में दलालों का दबदबा... बलियापुर के पहाड़पुर में लगे शिविर में अधिकारी भी बने रहे अंजान

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:27 PM (IST)

    आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद चल रही है। इन शिविरों में अलग-अलग विभाग के काउंटर लगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद चल रही है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: प्रदेश की हेमंत सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए धनबाद समेत पूरे राज्‍य में प्रतिदिन किसी ना किसी पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद चल रही है। इन शिविरों में अलग-अलग विभाग के काउंटर लगा कर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं और ऑन स्पाॅट उनका निराकरण भी किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को ऐसे ही एक शिविर का आयोजन बलियापुर की भिखराजपुर पंचायत के पहाड़पुर में किया गया, जिसमें पंचायत के विभिन्‍न गांवों से आए लोगों ने अलग अलग योजनाओं के लिए अपना आवेदन काउंटर पर बैठे पदाधिकारियों को और विभागों के प्रतिनिधियों को दिया। इनमें में कुछ के दस्‍तावेज के सत्‍यापन के बाद ऑन स्पाॅट योजना का लाभ दिया गया, लेकिन ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बिचौलिये भी काफी सक्रिय रहे। एक-एक बिचौलिया के हाथ में दर्जनों आवेदन थे। काउंटर पर बैठे विभागीय कर्मियों को एकमुश्त वह आवेदन पकड़ा रहे थे। इससे सामान्य आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

    पहाड़पुर के गांव के आए ऐसे ही एक व्‍यक्ति ने अपनी पहचान छुपाते हुए कहा कि ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए करीब दस आवेदन उसने ले लिये हैं। उन सबको शिविर में केवल शामिल होना है। अधिकारी के पूछने पर ही सामने आना है। बाकी सारा काम वह खुद देख लेगा।

    मालूम हो कि आज आयोजित हुए इस शिविर में स्वास्थ्य और वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार को भी आना था, लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम टल गया। इसके बावजूद शिविर में लाभुकों की संख्या काफी रही।

    कई आवेदकों को खुद अपना आवेदन जमा करते हुए देखा गया। शिविर में सबसे ज्यादा भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाली स्कूली बच्चियों की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना वाले काउंटर पर रही। सावेदा प्रवीण ने बताया कि इस योजना के बारे में उसे गांव की ही आंगनबाड़ी सेविका से मिली और उन्हीं के सहयोग से बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ मिला है। इसी योजना का लाभ लेनेवाली दूसरी किशाेरी अंजुम प्रवीण ने बताया कि अब वह अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकेगी। योजना का लाभ लेकर वह काफी खुश है।