Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राेज लगने वाले जाम के समाधान पर मंथन कर रहा जिला प्रशासन, शहर में बसों के प्रवेश पर जल्‍द लगेगा ब्रेक

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:37 AM (IST)

    जाम पर काबू पाने के लिए जल्द ही भारी वाहनाें के रूट में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल भारी वाहन रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर से हाेकर गुजरते हैं लेकिन आने वाले समय में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    इस संबंध में उपायुक्त ने विस्‍तृत रिपाेर्ट मांगी है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर मंथन शुरू कर दिया है। जाम पर काबू पाने के लिए जल्द ही भारी वाहनाें के रूट में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल भारी वाहन रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर से हाेकर गुजरते हैं, लेकिन आने वाले समय में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके, इसके लिए झरिया के कतरास माेड़ और करकेंद में स्थायी पुलिस चेकपाेस्ट भी बनाया जाएगा। वहां 24 घंटे पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती भी की जाएगी। रूट में यह बदलाव अगले महीने से प्रभावी हाे सकता है। इस संबंध में उपायुक्त ने शहर के जाम और यातायात व्यवस्था काे सुगम बनाने से संबंधित रिपाेर्ट मांगी है। इसके लिए 10 दिनों का समय दिया गया है।

    भारी वाहनों की ऐसे चलाने की है योजना

    बाेकाराे की ओर से आनेवाले भारी वाहन रात में भी करकेंद, तेतुलमारी, 8 लेन, मेमकाे माेड़ हाेते हुए बरवाअड्डा या गाेविंदपुर की ओर जाएंगे। बसाें का रूट भी सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच फिर से बदला जाएगा। बरटांड़ से खुलनेवाली बसें मेमकाे माेड़, 8 लेन, तेतुलमारी, करकेंद माेड़ हाेकर बाेकाराे की ओर जाएंगी।

    रात 9 से सुबह 9 बजे के बीच ही शहर में आ-जा सकेंगी बसें

    शहर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक बसों के परिचालन पर कुछ माह पहले रोक लगाई गई थी, पर फिर इस निर्देश काे वापस ले लिया गया था। अब बदलाव के बाद बसें सिर्फ रात 9 से सुबह 9 बजे के बीच शहर में चलेंगी।

    हाइवा का रूट और परिचालन का समय होगा तय

    जिले की विभिन्न खदानाें में चलने वाले हाइवा के परिचालन के लिए भी रूट तय किया जाएगा। उन्हें भागाबांध के रास्ते पुटकी, करकेंद, तेतुलमारी, मेमकाे माेड़ हाेकर चलाने की तैयारी है।