रक्षा मंत्रालय की सहायक निदेशक बोलीं- सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं तो दिन में 30 मिनट भी हैं काफी
आइआइटी आइएसएम में चल रहे वार्षिक टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने छात्रों का भरपूर मार्गदर्शन किया। रक्षा मंत्रालय की सहायक निदेशक सह प्रसिद्ध साक्षात्कारकर्ता डाॅ. तनु जैन ने छात्रों को समय और ऊर्जा को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता, धनबाद: आइआइटी आइएसएम में चल रहे वार्षिक टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने छात्रों का भरपूर मार्गदर्शन किया। रक्षा मंत्रालय की सहायक निदेशक सह प्रसिद्ध साक्षात्कारकर्ता डाॅ. तनु जैन ने छात्रों को समय और ऊर्जा को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए प्रेरित किया। पेनमेन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. तनु जैन ने कहा कि समय और ऊर्जा सीमित है। इसलिए हमें इन दोनों को प्रभावी ढंग से संरक्षित करने की आवश्यकता है।
भ्रम से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने सात पाठ याद करने और अपने जीवन में ढालने पर जोर दिया। इसमें जीवन में संतुलन होना, अच्छे पल को कैद करना, समय और ऊर्जा प्रबंधन, जामवंत अवधारणा, दबाव हावी न होने दें आदि प्रमुख तौर पर शामिल है। इस दौरान छात्रों ने डाॅ. तनु से प्रश्न भी पूछे। एक छात्र ने पूछा कि कैसे पता चलेगा कि वह सिविल सेवा के लिए योग्य उम्मीदवार है। इसपर डॉक्टर तनु ने कहा कि जोखिम लेने के लिए तैयार रहें। अन्वेषण करें और तय करें कि आपको क्या पसंद है। जुनून विकसित करें। एक छात्र ने पूछा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी का सही समय क्या है, जवाब मिला दिन में 30 मिनट भी काफी हैं। 2014 बैच की आइएएस अधिकारी जैन ने कहा हमें दूसरों के सुझावों और सलाह का अनावश्यक दबाव नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह हमारे निर्णय को प्रभावित करता है और इसकी जगह अपना निर्णय स्वयं लें।
उन्होंने कांसेटो के कन्वेनर प्रो. अजीत कुमार और उनके दो दोस्तों का उदाहरण भी दिया, जो कड़ी मेहनत की बदौलत यहां तक पहुंचे। एग्वा हेल्थकेयर के सीईओ दिवाकर वैश ने वक्ता के तौर कहा कि किसी को कुछ हासिल करने के लिए एक सपना होना चाहिए। आप सपना नहीं देख सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से इसे प्राप्त नहीं कर सकते। इस बीच दूसरे दिन के अन्य सभी तकनीकी कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए गए और बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी देखी गई।
तीन दिवसीय इस महोत्सव का समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर आइआइटी के निदेशक प्रो.राजीव शेखर, उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार एवं अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।