किसानों के लिए खुशखबरी ! इस तारीख तक पीएम किसान सम्मान की भेजी जाएगी दसवीं किश्त; लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम
PM Kisan Samman Scheme झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 10वीं किश्त ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही देश के किसानों के साथ ही झारखंड के किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। PM Kisan Samman Yojana देशभर के किसानों के साथ ही झारखंड के 24 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किश्त पहुंचेंगी। इसकी तैयारी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में इस महीने की 25 दिसंबर तक 10वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था। ऐसे में अगर आपके अकाउंट में कोई गलती है, तो उसे तुरंत ठीक करा लें। बता दें, पीएम किसान सम्मान योजना ( PM Kisan Scheme) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। सरकार यह राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका लाभ उठा सकते हैं। बस इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
योजना के लाभ के लिए किसान दर्ज करा सकते अपना नाम
10वीं किस्त 25 दिसंबर तक पीएम किसान योजना ( PM Kisan 10th Installment Date) के लाभार्थियों को ट्रांसफर की जा सकती है। अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, तो पीएम किसान सम्मान निधि में भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, ताकि आप सरकार की योजना का लाभ उठा सकें। इसके लिए आपको इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
किन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये
जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो उन लोगों के खातों में दो किश्तों का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4 हजार रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है।
जानिए किस तरह की हो सकती हैं गलतियां
- किसानों को अपना नाम अंग्रेजी में लिखना अनिवार्य है।
- अगर आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उसमें सुधार करने की जरूरत है।
- आवेदन करने वाले किसान के नाम और आवेदन करते समय नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- बैंक का आइएफसी (IFC) कोड लिखने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- बैंक खाता देते समय कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- अपना पता अच्छी तरह से जांच लें. ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती न हो।
- आधार के जरिए इन सभी गलतियों को सुधारें।
- अगर किसी भी तरह की कोई गलती हुई तो आपके दो हजार रुपये फंस जाएंगे।
दोगुना हो सकती है पीएम किसान सम्मान योजना की रकम
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशवासियों को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की और कहा कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेगी और आगामी संसद सत्र में आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। केंद्र सरकार इसके लिए एक कमेटी का गठन करेगी। वहीं, कृषि कानूनों को वापस लेने की खबरों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे को भी दोगुना किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार बहुत जल्द देश के किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की जगह तीन किस्तों में 12 हजार रुपये मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।