Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: एकल अभियान आरोग्य योजना सुदूर ग्रामीण में देगी टेलीमेडिसीन की सुविधा

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 04:12 PM (IST)

    इन्हें आरोग्य योजना की चिकित्सीय टीम बीपी शुगर आक्सीजन लेवल पल्स वेट इत्यादि जैसी प्राथमिक जांच के लिए प्रशिक्षित कर रही है। प्रशिक्षण पाने के बाद गांव में यह सब आरोग्य सेविका जांचकर सकें इसके लिए उन्हें बीपी शुगर वेट मशीन एवं आक्सीजन मीटर दिया जाता है।

    Hero Image
    एकल अभियान आरोग्य योजना (उत्तर झारखंड संभाग) के अंचल गोविंदपुर की बैठक जालान अस्पताल में हुई।

    जागरण संवाददाता, धनबाद : एकल अभियान आरोग्य योजना (उत्तर झारखंड संभाग) के अंचल गोविंदपुर की बैठक जालान अस्पताल में हुई। इसमें एकल आरोग्य योजना के केंद्रीय मार्गदर्शक प्रमुख डा. मुकुल भाटिया की उपस्थिति में मुख्य रूप से दूर सुदूर गांवों में टेलीमेडिसीन की सुविधा एवं सुदूर ग्रामों में आरोग्य सेविका को प्राथमिक रोग स्क्रीनिंग की ओर बेहतर प्रशिक्षण कैसे मिले, इस विषय में चर्चा हुई। एकल आरोग्य योजना के तहत ऐसे सुदूर ग्राम जहां सड़कें भी नहीं हैं वहां आरोग्य सेविका तैयार करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें आरोग्य योजना की चिकित्सीय टीम बीपी, शुगर, आक्सीजन लेवल, पल्स, वेट, इत्यादि जैसी प्राथमिक जांच के लिए प्रशिक्षित कर रही है। प्रशिक्षण पाने के बाद गांव में यह सब आरोग्य सेविका जांचकर सकें, इसके लिए उन्हें बीपी, शुगर, वेट मशीन एवं आक्सीजन मीटर दिया जाता है। साथ में एक स्मार्टफोन भी मिलेगा। मरीज की डिटेल स्मार्टफोन में पहले से अपलोड एप पर विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से संपर्क करती है। इसके बाद ग्रामीण का उसकी बीमारी के आधार पर इलाज शुरू हो जाता है।

    आरोग्य योजना के तहत यह पूरी तरह से निश्शुल्क है। एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग सचिव आयुष तिवारी ने बताया कि आरोग्य योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहा है। सरकारी सेवाएं जहां नहीं पहुंच सकी हैं वहां आरोग्य योजना प्रयासरत है। ग्रामीणों का स्वास्थ्य अभी प्राथमिकता में शामिल है। पूरे वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गई है।

    मौके पर एकल आरोग्य योजना के उत्तर झारखंड संभाग अध्यक्ष डा. अरविंद सिंह, उत्तर झारखंड संभाग सचिव डा.मुक्ति किशोर, उत्तर झारखंड संभाग कोषाध्यक्ष डा.जिम्मी अभिषेक, एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग सचिव आयुष तिवारी, जालान अस्पताल ट्रस्ट से राजीव शर्मा, आइआइटी आइएसएम धनबाद के सेवानिवृत प्रो. प्रमोद पाठक, उत्तर झारखंड संभाग के गोविंद दास, संकुल प्रमुख सेवाराम उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner