टाटा स्टील झरिया डिविजन का निश्शुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिद आपरेशन शिविर आज से
टाटा स्टील झरिया डिविजन अपने लीज होल्ड एरिया के ग्रामीणों के अलावा आसपास क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी हमेशा गंभीर रहा है। हर वर्ष नेत्र म ...और पढ़ें

जासं, झरिया : टाटा स्टील झरिया डिविजन अपने लीज होल्ड एरिया के ग्रामीणों के अलावा आसपास क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी हमेशा गंभीर रहा है। हर वर्ष नेत्र मरीजों के इलाज को शिविर का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष भी टाटा प्रबंधन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा संस्थान शंकर नेत्रालय के सहयोग से झरिया डिविजन के टाटा सिजुआ कोलियरी क्षेत्र स्थित पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल स्कूल बांस कपुरिया में निश्शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिद आपरेशन शिविर 20 नवंबर से आयोजित कर रहा है। शंकर नेत्रालय के अधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि नेत्र जांच और मोतियाबिद आपरेशन के लिए लोगों को किसी तरह के कागजात लाने की जरूरत नहीं हैं। यहां जांच, दवा, आपरेशन, लेंस निश्शुल्क दिया जाएगा। आपरेशन के बाद मरीज को पावर चश्मा भी मुफ्त में दिया जाएगा। कहा कि सारी सुविधाएं टाटा स्टील झरिया डिविजन प्रबंधन की तरफ से आम जनता के लिए निश्शुल्क में दिया जाएगा। मनीष ने कहा कि शिविर में निश्शुल्क नेत्र जांच 20 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा। आपरेशन 24 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा। आधुनिक एंबुलेंस में मोतियाबिद के मरीजों के नेत्र का किया जाएगा आपरेशन :
शंकर नेत्रालय के अधिकारी मनीष ने कहा कि शिविर में मरीजों का निश्शुल्क नेत्र जांच 20 नवंबर से 23 नवंबर चार दिनों तक चलेगा। इसके बाद 24 नवंबर से 28 नवंबर पांच दिनों तक शंकर नेत्रालय के आधुनिक एंबुलेंस वाहन में पांच दिनों तक मोतियाबिद के मरीजों का आपरेशन किया जाएगा। शंकर नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक और उनकी टीम नेत्र जांच के बाद मोतियाबिद से पीड़ित मरीजों की आंखों का आपरेशन करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।