Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़, भड़का आक्रोश; प्रदर्शन

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 11:00 AM (IST)

    संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में आक्रोश भड़क गया।

    Hero Image
    बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़, भड़का आक्रोश; प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। डीआरएम कार्यालय चौक के पास संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ बुधवार रात एक बार फिर छेड़छाड़ की गई। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो आक्रोश भड़क गया। दलित संगठनों से जुड़े लोगों ने घटना के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया। गुरुवार सुबह जब लोग चौक से गुजर रहे थे तब वे बाबा साहेब की प्रतिमा की हालत देखकर दंग रह गए। किसी शरारती तत्व ने प्रतिमा के चेहरे और सिर पर कपड़ा लपेटकर हाथ में एक झोला लटका दिया था।

    वहीं पर भाजपा, झामुमो, लाल झंडा और समाजवादी पार्टी का झंडा भी लटका दिया गया था। सूचना पाकर मौके पर कई दलित संगठनों के कार्यकर्ता जुट गए। वे घटना के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस बीच धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा से कपड़ा और झंडा हटा दिया।
     

    घटना को लेकर बहुजन सम्यक संगठन और अंबेडकर सामाजिक मंच ने विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर रणधीर वर्मा चौक तक गया। वहां प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इसके बाद एक ज्ञापन उपायुक्त, एसडीएम और एसएसपी को सौंपा गया। बहुजन सम्यक संगठन के पूवरेत्तर भारत प्रभारी सह माले नेता सुबल दास ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन काल में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

    उन्होंने मांग की है कि चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही प्रहरी की व्यवस्था की जाए और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। इधर दूसरी ओर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शिशिर प्रभात तिर्की ने प्रतिमा के साथ हुई हरकत को अपमानित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विश्व में ज्ञान का प्रतीक माने जाने वाले बाबा साहब के साथ कुंठित मानसिकता वाले लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में हिंदी लिखने-पढ़ने की परीक्षा में 5300 सरकारी कर्मी फेल

    यह भी पढ़ेंः देश में अघोषित आपातकाल, नहीं टिकेंगे मोदी: लालू