आज से धनबाद स्टेशन पर करें लिफ्ट की सवारी
धनबाद : अरसे से लिफ्ट का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज। धनबाद रेलवे स्टेशन पर

धनबाद : अरसे से लिफ्ट का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज। धनबाद रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा रविवार से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग हाल भी खुल जाएगा। सासद पीएन सिंह और स्थानीय विधायक राज सिन्हा के साथ डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लिफ्ट और वेटिंग हाल का उद्घाटन होगा।
लिफ्ट सुविधा प्राथमिकता के तौर पर बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को मिलेगी। प्लेटफॉर्म एक के साथ चार-पाच के बीच भी लिफ्ट सुविधा दी जाएगी। चार व पाच नंबर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगने से धनबाद से काटपाडी (वेल्लूर) जाने वाले बीमार यात्रियों को सहूलियत होगी, क्योंकि धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस ज्यादातर इन्हीं प्लेटफ ार्म से खुलती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।