ट्रेन में कॉकरोच और चूहों से निपटने के लिए चलेगी मुहिम, रेलवे चला रहा विशेष अभियान
धनबाद में रेलवे के स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के दूसरे दिन सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाये गये जहां सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट बांटे गए। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में मैराथन पौधारोपण कचरा जागरूकता और बेकार चीजों से प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे। ट्रेनों और स्टेशनों को साफ रखने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे के स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के दूसरे दिन धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उनके बीच व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट का वितरण किया गया।
दो अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को जन जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन होगा। दो अक्टूबर तक प्रत्येक दिन स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान ट्रेनों में कॉकरोच व चूहों से छुटकारा दिलाने की भी मुहिम छेड़ी जाएगी।
कब क्या होगा
- 20 को खेल-कूद का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) स्पोर्ट्स लीग का आयोजन
- 21 को रेल भूमि पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जन की भागीदारी में पौधारोपण होगा।
- 22 सितंबर को कचरे की मात्रा को कम करने, चीजों का पुनः उपयोग करने और उपयोग की गई चीजों को अन्य दूसरे उत्पादों में बदलने को जागरूकता अभियान
- 23 को रेल में उपयोग में न आने वाले उत्पादों को नए एवं उपयोगी उत्पाद बनाकर स्टेशन परिसर में प्रदर्शनी लगेगी।
- 24 को घर-घर जाकर स्वच्छता जागरूकता
- 25 को श्रमदान दिवस (एक दिन, एक घंटा एक साथ)
- 26 को ट्रेनों की जांच कर पैंट्रीकारों एवं कोचों में कॉकरोच एवं चूहों से होने वाले समस्याओं से मुक्त किया जाएगा
- 27 को स्वच्छता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 28 को स्टेशन, ट्रेन व सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई
- 29 को बेस किचन, रेस्तरां, फूड स्टाल व पैंट्री कार की सफाई
- 30 को कार्यालय, भवन, स्कूल, ट्रैक, स्टेशन, ट्रेन तथा जलाशलों में स्वच्छता अभियान
- एक व दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत उत्सव दिवस मनाया जाएगा। स्थानीय हस्तियों की भागीदारी के साथ संयुक्त श्रमदान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।