Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झरिया थाना से हथकड़ी व रस्सा सहित भागा पूछताछ के लिए लाया गया युवक, दो घंटे बाद फिर धराया

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 05:37 PM (IST)

    13 नवंबर को बस्ताकोला निवासी मुमताज अंसारी की बाइक को चुराकर एक नाबालिग धक्का देकर ले जा रहा था। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। इसके बाद उसे बाल सुधार ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने उसे दोबारा बिहार बिल्डिंग के पास दबोच लिया।

    जेएनएन, झरिया: झरिया थाना परिसर से सोमवार की दोपहर एक युवक हथकड़ी व रस्सा सहित फरार हो गया। फरार युवक हीरापुर धनबाद में रहकर काम करता है। उसका अपना घर चास में है।

    जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी के मामले में आरोपित कार्तिक सिंह को पूछताछ के लिए झरिया थाना लाया गया था, लेकिन हथकड़ी और रस्सा सहित उसके फरार होने से झरिया थाना में हड़कंप मच गया। हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद झरिया थाना पुलिस ने उसे दोबारा बिहार बिल्डिंग के पास दबोच लिया। हथकड़ी और रस्सा भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के साथ पकड़े गए नाबालिग ने लिया था कार्तिक का नाम: 13 नवंबर को बस्ताकोला निवासी मुमताज अंसारी की बाइक को चुराकर एक नाबालिग धक्का देकर ले जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने पीछा कर उसे धर दबोचा था। नाबालिग ने खुद को तेलीपाड़ा, धनबाद का रहनेवाला बताया था। लोगों ने नाबालिग को झरिया थाना पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। पूछताछ में नाबालिग ने हीरापुर के कार्तिक सिंह और अभिषेक महतो का नाम लिया था। इसके बाद झरिया थाना पुलिस ने 14 नवंबर की रात हीरापुर से कार्तिक और अभिषेक को पकड़ कर झरिया थाना लाकर पूछताछ की। थाना के अधिकारी सच्चिदानंद गुप्ता सोमवार को थाना परिसर में कार्तिक से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान वह मौका देखकर हाजत के पीछे से दोपहर में चारदीवारी फांद कर हथकड़ी सहित फरार हो गया।

    जानकारी मिलने के बाद झरिया थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कार्तिक नहीं मिला। इसी बीच पता चला कि वह आनंद भवन के पास छिपा हुआ है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से भी निकल गया। इसके बाद पुलिस ने बिहार बिल्डिंग के पास से कार्तिक को हथकड़ी और रस्सा सहित दबोच लिया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

    एक वर्ष पहले भी फरार हुआ था एक आरोपित: मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व भी झरिया थाना से बॉक्सर नामक बाइक चोर हथकड़ी और रस्सा के साथ फरार हो गया था। कई दिनों बाद वह बलियापुर में बाइक चोरी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा था। इसके बाद झरिया थाना पुलिस ने उससे पूछताछ की थी।