Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATIVIR Group के गिरिडीह, पटना, रांची और कोलकाता ठिकानों पर आयकर छापा, झरिया के केजरीवाल के घर पर भी दबिश

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 10:01 PM (IST)

    प्रसिद्ध लौह कंपनी अतिवीर के गिरिडीह स्थित फैक्ट्री एवं आवास पर आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे छापेमारी शुरू की है। रांची पटना एवं कोलकाता की टीम यह छापेमारी कर रही है। मालिकों के घरों को आयकर टीम खंगाल रही है।

    Hero Image
    आयकर विभाग ने अतिवीर सरिया के ठिकानों पर छापेमारी की।

    धनबाद/ गिरिडीह, जेएनएन। आयकर विभाग की संयुक्त टीम नेु बुधवार को लौह फैक्ट्री अतिवीर समूह के सात ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान में रांची, जमशेदपुर व पटना के करीब एक सौ से अधिक आयकर अधिकारी व कर्मी शामिल हैं। देर शाम तक छापेमारी जारी है। गिरिडीह के अलावा झरिया, रांची एवं पटना में भी छापेमारी होने की बात कही जा रही है। आयकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। धनबाद के झरिया टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर में भी छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी का लिंक भी अतिवीर समूह से ही बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी बार छापेमारी

    आयकर अधिकारियों ने बुधवार की सुबह नौ बजे से एक साथ अतिवीर समूह के मालिक के आवास समेत सात स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी अभियान शुरू किया। टीम के सदस्यों ने नगर थाने के पीछे स्थित अतिवीर ग्रुप के मालिक संतोष सरावगी के आवास, नगर थाने के सामने स्थित अतिवीर का कार्यालय, शोरूम, महतोडीह स्थित प्लांट, जेल के सामने स्थित प्लांट व चतरो स्थित प्लांट के अलावा बरगंडा स्थित कंपनी के एक अधिकारी के आवास पर एक साथ छापा मारा। इस क्रम में उक्त स्थानों पर अंदर किसी के प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी और सुरक्षा की चौकसी को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी। आयकर की टीम दर्जनाधिक वाहनों से करीब सौ से ज्यादा की संख्या में यहां पहुंची थी। छापेमारी के क्रम में टीम में शामिल अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों, कंप्यूटर, पैन ड्राइव समेत कंपनी के लेखा जोखा से संबंधित अन्य फाइलों को खंगालने में जुटे हुए थे। नोटबंदी के बाद अतिवीर समूह में आयकर विभाग की यह तीसरी छापेमारी है। 

    झरिया में संजय केजरीवाल के घर पर सर्वे

    झरिया एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर पर आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है। यह सर्वे रांची आयकर टीम द्वारा किया जा रहा है। केजरीवाल कोयला व्यवसायी हैं। इस मामले को लेकर अधिकारी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर लोगों ने बताया की कार्यालय में पड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है । सर्वे की खबर से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।