Dhanbad: मजदूर मसीहा सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लोग करेंगे पौधरोपण... शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन
कोयला मजदूर मसीहा की बात करे तो हर एक के मुंह में एक ही नाम आता है सूर्यदेव सिंह का। गरीब मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ने वाले आज भी लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छवि है।

संवाद सहयोगी, झरिया : कोयला मजदूर मसीहा की बात करे तो हर एक के मुंह में एक ही नाम आता है सूर्यदेव सिंह का। गरीब मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ने वाले आज भी लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छवि है। एक किसान परिवार में जन्में सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे। पिछले 30 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि मजदूरों के लिए किसी न किसी विशेष दिवस के रूप से कम नही । हर वर्ष सैंकड़ों हजारों की संख्या में मजदूर व यूनियन के कार्यकर्ता 15 जून को उनके पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने झरिया स्थित कतरास मोड़ भाजपा सह जमसं कार्यालय पहुंचते है।
पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यकर्ता व मजदूर बड़े पैमाने में पौधरोपण करते है। इसके अलावा संघ के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय और शाखा कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर पुण्यतिथि मनाते है। वही हर जगह पौधरोपण का कार्यक्रम रखा जाता है। ताकि पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद रखा जाए। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहां कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से नही हो सका था। परंतु इस वर्ष पुण्यतिथि का कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जाएगा। सभी यूनियन नेता व कार्यकर्ता बुधवार को कतरास मोड़ कार्यालय पहुंच स्व. सूर्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने में कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। यूनियन नेताओं ने बताया कि सूर्यदेव सिंह के बताए मार्गों पर आज भी सब चलता है। आज भी मजदूरों पर किसी प्रकार का शोषण नही होने दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।