सिंदरी में सिंह मेंशन समर्थक व ग्रामीण भिड़े, रात में सौ बाइक पर सवार ग्रामीणों ने किया हमला, फायरिंग
सोमवार को सिंदरी में सिंह मेंशन समर्थकों व आसपास के गांव के ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो बार बवाल हुआ। दिन में दो बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण मेंशन समर्थक गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के कार्यालय पहुंचे।

संवाद सहयोगी, सिंदरी (धनबाद): सोमवार को सिंदरी में सिंह मेंशन समर्थकों व आसपास के गांव के ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो बार बवाल हुआ। दिन में दो बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण मेंशन समर्थक गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि तीन दिन पहले लक्की समर्थकों ने गांव के युवक किरण की पिटाई की थी। पिटाई करने वालों को बख्शेंगे नहीं, इस पर बात बढ़ गई। गौरव व उनके समर्थकों ने ग्रामीणों को लाठी डंडों से पीटा। इसमें आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गए। सूचना पाकर सिंदरी थाना की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
इधर, यह सूचना जब आसपास के गांवों में पहुंची तो करीब सौ से ज्यादा बाइक पर सवार ग्रामीणों ने रात करीब 11 बजे गौरव के कार्यालय पर हमला कर दिया। पथराव किया। वहां के शीशे व कुर्सियां आदि तोड़ दीं। हवा में छह राउंड फायरिंग भी की। इससे सिंदरी में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सिंदरी थाने से पुलिस पहुंची, तब तक हमलावर जा चुके थे। ग्रामीणों की संख्या देख गौरव समर्थक भी वहां से निकल भागे। दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही है।
पूर्व विधायक संजीव सिंह का समर्थक है गौरव वक्ष
गौरव पूर्व विधायक संजीव सिंह का समर्थक है। उसका आरोप है कि हमारे शहरपुरा स्थित एल टाइप कार्यालय पर सोमवार को हमलावर हमें जान से मारने और डकैती डालने आए थे। उनके साथ फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी भी थे। संतोष पर सिंदरी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छह युवकों को लक्की समर्थकों ने बर्बरतापूर्वक पीटा। कार्यालय के पास दो पक्षों में भिड़ंत की जानकारी पाकर सिंदरी थाने से पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को को कब्जे में लिया। यहां से दो बाइक भी जब्त कीं।
रात में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला पहुंचाया गया। यहां गंभीर रूप से जख्मी किरण महतो, राहुल महतो और विष्णु राणा को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। दीपक कुमार महतो, मनोज कुमार महतो और भीम कुमार महतो का इलाज चासनाला सीएचसी में चल रहा है। जख्मी विष्णु ने बताया कि तीन दिन पहले किरण को गौरव के समर्थकों ने पीटा था। इस घटना की शिकायत करने गए थे, तभी हम पर हमला किया गया। घायलों में पांच लोग बड़दाहा बस्ती गांव के हैं। वहीं विष्णु आरएम फोर कालोनी का रहने वाला है। इस घटना पर संतोष चौधरी ने कहा कि मामले से हमारा कोई लेनादेना नहीं है।
पुलिस सचेत होती तो नहीं होता बवाल
दोपहर में ही सिंदरी में बवाल हुआ था, पुलिस वहां पहुंची भी, उसके बाद लापरवाही कर दी। नतीजा रात होते ही ग्रामीणों ने हमला कर फायरिंग की। सिंदरी के लोगों का कहना था कि यदि पुलिस सचेत होती और फर्ज निभाती तो रात की घटना नहीं होती।
मामले में सिंदरी थाना के प्रभारी अनूप कुमार सावन ने कहा कि शहरपुरा में मारपीट हुई है। इस मामले में दो बाइक जब्त की गई हैं। पुलिस टकराव को टालने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। छानबीन जारी है। जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।