अंधविश्वास समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा
संस सिदरी बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच की ओर से रविवार को सिदरी में बिहार के शहीद जगदेव प

संस, सिदरी : बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच की ओर से रविवार को सिदरी में बिहार के शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। पटेल सेवा संघ कार्यालय प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने जगदेव को ज्योतिबा फूले, डॉ भीमराव आंबेडकर, पेरियार रामास्वामी का अनुयायी बताते हुए याद किया। डॉ. आर अंसारी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार की भावना तभी सफल होगा, जब हम शिक्षित होंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता मुख्तार अहमद अंसारी ने कहा कि शोषित समाज के लोगों को अपनी कमजोरी को दूसरे में नहीं देखनी चाहिए। अपनी गलती हम खुद सुधारें, तभी हम व जग सुधरेगा। प्रो. बीएन राय ने कहा कि अंधविश्वास हमारे समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। यह घुन की तरह है जो प्रगति को रोक रहा है। हमें अंधविश्वास को दूर करना होगा। इसके बाद ही हमें प्रगति की रोशनी दिखाई देगी। बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच के सचिव सुरेश प्रसाद ने कहा कि जब हम एक कदम समाज की ओर चलेंगे, तभी समाज का विकास होगा। शोषित लोगों को स्वयं को पहचानने की आवश्यकता है। एक-दूसरे का पथ प्रदर्शक बनने की आवश्यकता है। अन्य वक्ताओं ने जगदेव प्रसाद की ओर से समाज को एकजुट करने के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया। कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर हरदीप प्रसाद, लालदास सिंह, मदन प्रसाद, शिव पूजन राम, नरसिंह राम, कमलेश, वीरेंद्र राम, सुरेश लाल, वकील राय, आरती राय, प्रमोद कुमार गुप्ता आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।