सरकारी प्रारंभिक स्कूलाें के बच्चाें काे कठपुतली व कार्टून के जरिए बच्चे पढ़ेंगे कोरोना का पाठ Dhanbad News
सरकारी प्रारंभिक स्कूलाें के बच्चाें काे राइम्स और कार्टून के जरिए कोरोना से बचने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। हर दिन पढ़ाई के आनलाइन कंटेंट के साथ काेराे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता धनबाद: सरकारी प्रारंभिक स्कूलाें के बच्चाें काे राइम्स और कार्टून के जरिए कोरोना से बचने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। हर दिन पढ़ाई के आनलाइन कंटेंट के साथ काेराेना काे लेकर बच्चाें काे जागरूक भी किया जा रहा है। ऐसे वीडियो कंटेंट में कठपुतली और कार्टून के हैं। इसके अलावा बच्चों के बीच काेराेना क्विज भी हाेता है। काेराेना क्या है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और ऐसे ही सभी जरूरी बातें बतायी जा रही है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की काेशिश है कि केवल बच्चे ही नहीं, घर के बाकी सदस्य भी काेराेना काे लेकर सजग रहें। साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें, हाथ धाेएं या सेनेटाइज करने के साथ-साथ वैक्सीन जरूर लगाएं। कक्षा एक और दो के बच्चाें काे पढ़ाई के लिए एक दूसरे की मदद, दूसराें की मदद, दाेस्त की मदद और सहानुभूति का पाठ पढ़ाने के लिए साेशल मीडिया के लिंक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही काेराेना संबंधी जागरूकता काे लेकर भी एक लिंक दिया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चाें काे काेराेना वायरस क्या है, कब आया, इससे बचाव कैसे कर सकते हैं और टीके लगाने जरूरी क्याें हैं, जैसी बातें बतायी जा रही है। खास बात है कि जागरूकता का यह पूरा वीडियाे कार्टून और कठपुतली कैरेटर के हैं। इसी तरह कक्षा 3, 4 अाैर 5 के बच्चाें काे संबंध काैशल विषयवस्तु के साथ काेराेना अवेयरनेस प्राइमरी से संबंधित साेशल मीडिया के लिंक दिए गए हैं। वहीं 6-8वीं कक्षा के बच्चाें काे काेराेना अवेयरनेस इलेमेंट्री एजुकेशन और 9-12वीं कक्षा के विद्यार्थियाें काे काेराेना अवेयरनेस सेकेंडरी से संबंधित वीडियाे के लिंक भेजे गए हैं। इसमें विशेषज्ञाें द्वारा बच्चाें के मन में काेराेना काे लेकर चल रहे सभी प्रश्नाें के जवाब हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।