Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दफ्तर में सो गए बिल्डर, फ्लैट का ताला तोड़ माल ले उड़े चोर Dhanbad News

    25 फरवरी को भुक्तभोगी बिल्डर अमित शर्मा का पूरा परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोकामा गया हुआ है। यहां अमित शर्मा रह रहे थे। संजोग से शनिवार को कामकाज के दौरान देरी हो जाने पर अपने कार्यालय में ही सो गए।

    By MritunjayEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    चोरों ने एक-एक चीज की तलाशी ली ( फोटो जागरण)।

    धनबाद, जेएनएन। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद शहर में अपराधियों का आतंक कायम है। चोरी की घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। शनिवार की रात अपराधियों ने सरायढेला कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आर्यन बिल्डर अमित शर्मा के आवास का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों की संपत्ति उड़ा लिए। बिल्डर के आवास से दो लाख नगद समेत तकरीबन आठ लाख के जेवरात चोरी होने की फिलहाल सूचना है। हालांकि अभी तक भुक्तभोगी परिवार चोरी गई संपत्ति का मिलान नहीं कर पाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 फरवरी को भुक्तभोगी बिल्डर अमित शर्मा का पूरा परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोकामा गए हुए हैं। यहां बिल्डर यहां अमिश शर्मा रह रहे थे। संजोग से शनिवार को कामकाज के दौरान देरी हो जाने पर अपने कार्यालय में ही सो गए थे। अमिश शर्मा का कार्यालय भी कोऑपरेटिव कॉलोनी में उनके घर से थोड़ी दूर पर स्थित है। सुबह जब वह अपने घर आए तो देखा की बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक का टूटा हुआ है। दीवान खंगाला गया है। बेगम का सारा सामान बिखरा पड़ा है तभी उन्होंने घटना की शिकायत सरायढेला थाना में की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों ने बिल्डर के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी काफी चालाकी से उसकी दिशा बदल दिया था। जिस कारण से अपराधियों का फुटेज स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाया है। सीसीटीवी का फुटेज पुलिस  खंगाल रही है। फुटेज में रात 10:30 बजे के करीब तीन युवक आसपास मंडराते दूर से दिख रही है। एक बाइक पर सवार युवक की दूर से तस्वीर सामने आई है। रात 1:34 में कैमरा की दिशा ऊपर की ओर कर देने से फूटेज आना बंद हो गया।

    सीसीटीवी में आते जाते 18 मिनट का फुटेज अपराधियों का है पर काफी दूर का फुटेज है इसलिए अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है। सराय ढेला पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है।