Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना मरीजों की मदद कर रहा SBI, 8.5 फीसद ब्याज पर 5 लाख तक मिल रहा कर्ज; जानें नियम और शर्तें

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 10:11 AM (IST)

    SBI ने योजना को शुरू करते वक्त इस बात को सुनिश्चित किया था कि इस लोन को लेते वक्त किसी भी तरह का संपत्ति जमा करने की कोई जरूरत नहीं है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को पांच साल तक के लिए पांच लाख का लोन दिया जा रहा है।

    Hero Image
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पर्सनल लोन स्कीम ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता धनबाद। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिले के 300 से भी अधिक लोगों को आर्थिक सुरक्षा कवच मिल चुका है। यह कवच आप भी ले सकते हैं। यदि आप कोरोना के मरीज हैं। जी हां, कोरोना मरीजों को सिर्फ 8.5 प्रतिशत पर पर्सनल लोन ऑफर स्टेट बैंक दे रहा है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इस लोन को ग्राहक 60 महीनों में वापस कर सकता है। इस स्कीम को लांच करते वक्त भारतीय स्टेट बैंक ने कहा था कि कवच पर्सनल लोन का मकसद ग्राहकों को कोरोना से कारण होने वाले खर्चों से राहत दिलाने का है। लोन के तहत बैंक ग्राहक के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह उठा पाएंगे फायदा

    भारतीय स्टेट बैंक ने इस योजना को शुरू करते वक्त इस बात को सुनिश्चित किया था कि इस लोन को लेते वक्त किसी भी तरह का संपत्ति जमा करने की कोई जरूरत नहीं है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को पांच साल तक के लिए पांच लाख का लोन दिया जाएगा। इसके जरिए में कम से कम 25 हजार तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन की ब्याज दर 8.5 फीसद रहेगी।

    तीन महीने तक लोन मोरेटोरियम समय

    एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि यह लोन बहुत सुविधाजनक है, क्योंकि इस लोन के तीन महीने की अवधि के बाद भी तीन महीने तक लोन मोरेटोरियम समय का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह लोन बहुत अच्छा है और इसमें ब्याज दर भी बहुत कम है। जिले में करीब 300 से भी अधिक लोगों को कवच ऋण की सुविधा दी जा चुकी है। इस लोन की सुविधा एक अप्रैल 2021 से शुरू की गई थी। इस स्कीम के जरिए ग्राहकों और उनके परिवार के सदस्यों को इसका फायदा मिल रहा है। इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जिन्हें किसी तरह का वेतन नहीं मिलता है। साथ ही पेंशन पाने वाले लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। बैंक ने स्कीम के जरिए कोविड-19 में पहले से किए गए चिकित्सा खर्चों को भी शामिल करने का फैसला लिया है। बैंक उन खर्चों का भी देगा जो उपचार के दौरान अपने खर्च किए हैं। कवच पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।