करमाटांड़ ने यंग ब्वायज को 3-2 गोल से हराया
संस टुंडी टुंडी प्रखंड की बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत श्री श्री महादेव पूजा समिति तिलैयटांड़
संस, टुंडी : टुंडी प्रखंड की बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत श्री श्री महादेव पूजा समिति तिलैयटांड़ की ओर से 13वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव के तहत रविवार को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि मुखिया पीसी रजवार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच यंग बॉयज और करमाटांड़ के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम 0-0 से बराबर पर रही। पेनाल्टी शूट आउट में करमाटांड़ ने यंग बॉयज को 3-2 से मात दी। इस प्रतियोगिता में 16 पुरुष टीम तथा आठ महिला टीमें हिस्सा ले रही है। इथेलेटिक्स प्रतियोगिता में तीरंदाजी, महिला घड़ा दौड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया है। समापन 17 जनवरी को होगा।
मौके पर संयोजक नगेन बास्की, अध्यक्ष परशुराम तुरी, कालीपद हेम्ब्रम, महेन्द्र मुर्मू, राजू हेम्ब्रम, पंकज हेम्ब्रम, रोहित तुरी, सुखदेव हेम्ब्रम, जयराम मुर्मू, दिलीप मरांडी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।