Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga-Damodar Express: 120 की रफ्तार से दौड़ेगी गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद से कोडरमा के बीच आज होगा स्पीड ट्रायल

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 02:19 PM (IST)

    22 मार्च से बंद धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Ganga-Damodar Express) के पहिए पूरे 234 दिनों बाद घूमेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन को बतौर पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में 10 नवंबर से चलाने की अनुमति दी है। वापसी में पटना से 11 नवंबर से ट्रेन चलेगी।

    धनबाद से कोडरमा के बीच स्पीड परीक्षण के लिए तैयार गंगा-दामोदर एक्सप्रेस।

    धनबाद, जेएनएन। 22 मार्च से बंद धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Ganga-Damodar Express) के पहिए पूरे 234 दिनों बाद घूमेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन को बतौर पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में 10 नवंबर से चलाने की अनुमति दी है। वापसी में पटना से 11 नवंबर से ट्रेन चलेगी। इतने दिनों से खड़ी ट्रेन के सभी कोच दुरुस्त कर दिए गए हैं। अब शुक्रवार को इसका ट्रायल रन होगा। धनबाद से कोडरमा तक 120 किमी की रफ्तार से इस ट्रेन को चलाया जाएगा। स्पीड परीक्षण के दौरान पहिए, ब्रेक समेत अन्य तकनीकी उपकरणों की बारिकी से जांच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई महीनों से ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों के साथ चलने से पहले इसके सभी रैक का ट्रायल किया जाएगा ताकि 10 नवंबर से इसका सुरक्षित और सं‍रक्षित परिचालन हो सके। स्पीड ट्रायल की रिपोर्ट सकारात्मक रही तो इतनी ही रफ्तार से ट्रेन को चलाने की अनुमति दी जाएगी।  इससे पहले धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस के चलने से पहले भी ट्रायल रन हुआ था। रेलवे ने 130 की गति से चलाने की तैयारी की थी। पर ट्रायल रन के बाद 120 की गति से चलाने की ही अनुमति दी गई थी। 

    टिकट बुकिंग शुरू नहीं होने से मायूस लौटे यात्री: शुक्रवार सुबह आठ बजे से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की संभावना जताई गई थी। काउंटर टिकट के साथ ई-टिकट की बुकिंग भी संभावित थी। इसे लेकर काउंटर पर सुबह यात्रियों की भीड़ भी जुट गई। इंटरनेट पर भी लोग बुकिंग का विकल्प ढूंढ़ते रहे, पर टिकट बुक नहीं हुआ। इससे यात्रियों को मायूस होना पड़ा। अब शनिवार सुबह से ही बुकिंग शुरू हो सकेगी।