Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छठ बाद चलेगी धनबाद-सीतामढ़ी सुविधा स्पेशल ट्रेन Dhanbad News

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2019 03:15 PM (IST)

    बुकिंग शुरू होने से पहले ही रेलवे ने इस ट्रेन से फर्स्ट एसी कोच हटा दिया है। ट्रेन में अब जनरल से सेकंड से तक के ही कोच रहेंगे।

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छठ बाद चलेगी धनबाद-सीतामढ़ी सुविधा स्पेशल ट्रेन Dhanbad News

    धनबाद, जेएनएन। धनबाद से सीतामढ़ी जाने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन कई मायने में दूसरी ट्रेनों से अलग है। एक तो छठ खत्म होने के एक हफ्ते बाद ट्रेन चलेगी। उस पर इस ट्रेन का किराया भी ज्यादा होगा। और तो और इसमें सफर कहीं भी करें पर किराया एक जैसा ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे समझेंः अगर आप धनबाद से पहले ठहराव वाले स्टेशन बराकर जाएंगे तो स्लीपर में 350 रुपये चुकाने होंगे। दरभंगा और सीतामढ़ी तक का किराया भी इतना ही है। सीटें कम हो गईं तो किराए में इजाफा भी हो जाएगा। थर्ड एसी के सफर के लिए 975 रुपये किराया चुकाना होगा।

    जेनरल से सेकंड एसी तक के कोच : बुकिंग शुरू होने से पहले ही रेलवे ने इस ट्रेन से फर्स्ट एसी कोच हटा दिया है। ट्रेन में अब जनरल से सेकंड से तक के ही कोच रहेंगे।

    1. धनबाद से नौ नवंबर को चलेगी ट्रेन
    2. सीतामढ़ी से 10 नवंबर को चलेगी।

    छठ के बाद धनबाद से सीतामढ़ी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे की रणनीति पर भी सवाल खड़ा करता है। आखिर छठ के बाद चलाने का क्या मतलब? चलाना है तो छठ से पहले ट्रेन चलाई जाय। यह हजारों रेल यात्रियों के लिए सचमुच में सुविधा साबित होगी।