Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से धनबाद होकर सिकंदराबाद-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 06:20 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देख रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। रविवार से सिकंदराबाद से छपरा के ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज से धनबाद होकर सिकंदराबाद-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देख रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। रविवार से सिकंदराबाद से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में छपरा से सिकंदराबाद के लिए आठ जून से इस ट्रेन को चलाने का एलान किया गया है। छह जून से सिकंदराबाद से छपरा जानेवाली ट्रेन में टिकटों की बुकिग शुरू हो चुकी है। पहले दिन सेकेंड सीटिग और स्लीपर में वेटिग है। 13, 20 और 27 जून को सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक पर्याप्त सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के चलने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पहुंचना भी आसान होगा। साथ ही धनबाद से पटना के लिए दिन में चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी।छपरा से चलने वाली ट्रेन में रविवार से बुकिग शुरू होने की संभावना है। इससे पहले चार जून से सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए भी स्पेशल ट्रेन चल रही है। रक्सौल से सिकंदराबाद सात जून से चलेगी। कब-कब चलेगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - सिकंदराबाद से छह, 13, 20 और 27 जून को चलेगी।

    - छपरा से आठ, 15, 22 और 29 जून को चलेगी। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    पटना, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, मंचेरियल व काजीपेट। 07051 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल सिकंदराबाद - रात 9:35

    बोकारो - रात 1:40

    धनबाद - अलसुबह 3:50

    जसीडीह - सुबह 6:47

    पटना - दिन 11:45

    छपरा - दोपहर 3:25 07052 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल

    छपरा - रात 11:30

    पटना - रात 2:25

    जसीडीह - सुबह 7:45

    धनबाद - दिन 10:55

    बोकारो - दोपहर 12:15

    रांची - दोपहर 2:38

    सिकंदराबाद - शाम 4:30