Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में धर्म गुरुओं से कराया जाएगा ये काम, अधिकारियों ने कहा- इनकी बात लोग जल्दी मानते हैं

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 09:35 AM (IST)

    Dhanbad News अधिकारियों ने भी इस बात को माना है कि लोग धर्म गुरुओं की बात ज्याद मानते हैं। धर्म गुरु लोगों के दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़ते हैं। यहीं वजह है कि स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन को लेकर धर्म गुरुओं का सहारा लेगा। इसके लिए खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के धर्मगुरु से संपर्क किया जा रहा है।

    Hero Image
    धनबाद में धर्म गुरुओं से कराया जाएगा ये काम, अधिकारियों ने कहा- इनकी बात लोग जल्दी मानते हैं

    जागरण संवाददाता, धनबाद। परिवार नियोजन को लेकर धनबाद की उपलब्धि बेहद खराब है। इसे देखते हुए जिले में परिवार नियोजन को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है। सबसे खराब स्थिति अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में देखी जा रही है।

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में परिवार नियोजन को लेकर लोग जागरुक नहीं है। काफी अभियान चलाने की बावजूद इन इलाकों में उपलब्धि बेहद कम है। अब स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और धर्म गुरुओं का सहारा लेगा। जिले में परिवार नियोजन की उपलब्धि 20% के आसपास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मगुरु से कराई जाएगी अपील, होगी बैठक

    स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन को लेकर धर्म गुरुओं का सहारा लेगा। इसके लिए खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के धर्मगुरु से संपर्क किया जा रहा है। परिवार नियोजन को लेकर अब धर्मगुरु अपने इलाकों के लोगों को जागरूक करेंगे।

    अधिकारियों का कहना है धर्म गुरुओं की बात लोग जल्दी मान लेते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी करेगा। यही स्थिति इलाकों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी होगी। पंचायत प्रतिनिधि परिवार नियोजन को लेकर अपने इलाकों में लोगों को जागरूक करेंगे।

    ये भी पढ़ें -

    'किसानों की वजह से ही हमारा अस्तित्व', केंद्रीय मंत्री ने पहले तारीफ की और फिर दी ये सलाह; ड्रोन तकनीक का भी किया जिक्र

    Dhiraj Sahu News: धीरज साहू के सपोर्ट में ये लोग आए सामने, कहा- उन्हें बदनाम करने के लिए रची जा रही साजिश