Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के लिए बेटे ने ट्वीट कर मांगा गरीब रथ, कई महीने से पापा अंगूल से नहीं लाैटे घर; Dhanbad DRM ने दिया यह जवाब

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 01:40 PM (IST)

    Dhanbad-Bhubaneswar Garib Rath धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली गरीब रथ पिछले साल जनता कफ्र्यू के दिन से ही बंद है। 22 मार्च 2020 को बंद हुई ट्रेन के पूरे 444 दिन गुजर चुके हैं। पर ट्रेन को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है।

    Hero Image
    धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ ( फाइल फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। सर...कृपा करके धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ को फिर से चला दीजिए। अंगूल से धनबाद आने-जाने की कोई ट्रेन नहीं है। गरीब रथ एकलौती ट्रेन थी जो पिछले साल मार्च से बंद है। मेरे पापा वहीं काम करते हैं और ट्रेन बंद रहने से कई महीने से घर नहीं लौटे हैं...। ट्विटर पर यह संदेश सुधांशु विश्वकर्मा का है जो उन्होंने धनबाद डीआरएम को किया है। महीनों पिता के घर न लौटने को लेकर एक बेटे ने डीआरएम से ट्रेन की फरमाईश की है। गरीब रथ पूर्व तटीय रेल के अधीन है। इसलिए डीआरएम ने मामले को खुर्दा रोड रेल मंडल के डीआरएम को फॉरवर्ड कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि गरीब रथ को चलाने संबंधी निर्णय पूर्व तटीय रेल स्तर पर ही लिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 मार्च 2020 से बंद है गरीब रथ

    धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली गरीब रथ पिछले साल जनता कफ्र्यू के दिन से ही बंद है। 22 मार्च 2020 को बंद हुई ट्रेन के पूरे 444 दिन गुजर चुके हैं। पर ट्रेन को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है। कोरोना की पहली लहर के बाद देशभर की सैंकड़ों ट्रेनें पटरी पर लौटीं पर गरीब रथ के पहिए नहीं घूमे। फिर दूसरी लहर के आ जाने से ओडिशा सरकार ने कई ट्रेनों को रद कर दिया। अब धीरे-धीरे परिस्थिति सामान्य होने के साथ ही बंद ट्रेनों को एक- एक कर चलाने की घोषणा हो रही है। पर गरीब रथ एक्सप्रेस के चलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं।

    अभी स्पेशल बनकर चल रही यह ट्रेन

    धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ धनबाद से 12831 और भुवनेश्वर 12832 नंबर के साथ चलती थी। अभी इस ट्रेन के बंद रहने के दौरान पूर्व तटीय रेल इसी नंबर से लिंगमपल्ली से विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है। स्पेशल बनकर चलने से पहला अंक शून्य कर दिया गया है।