डुमरी में सिखों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी त्योहार
जासं झरिया-डुमरी सिखों का प्रमुख त्योहार लोहड़ी बुधवार को डुमरी क्षेत्र में धूमधाम से मन

जासं, झरिया-डुमरी : सिखों का प्रमुख त्योहार लोहड़ी बुधवार को डुमरी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। त्योहार को लेकर सिख महिलाओं, पुरुषों, युवा व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। शाम को डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा के पास विधि-विधान से लोहड़ी जलाई गई। सिखों ने लोहड़ी के साथ नववर्ष मनाया। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। महिलाओं ने कहा कि जिस घर में नई शादी होती है या नवजात जन्म लेता है। उस घर में लड़कों की टोली लोहड़ी मांगने जाते हैं। लड़कियां भी अपनी टोली बनाकर घर-घर जाकर लोहड़ी बोली लगाकर मांगती हैं। दे माई लोहड़ी जिए तेरी जोड़ी। गीत गाकर लोहड़ी मांगी जाती है। बादाम, तिलकुट, मूंगफली, गुड़, रेवडी ,मकई, तिल के लड्डू व मीठा मांगा जाता है। लोहड़ी प्रज्ज्वलन के दौरान गीत-नृत्य का भी जबर्दस्त आयोजन होता है। सिख समाज के लोग हर्षोल्लास से इसमें भाग लेते हैं। इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए काफी दिनों से पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सिख समाज के लोग जलावन में तिल, रेवड़ी, मूंगफली, तिलकुट आदि डालकर अग्नि देवी से मनोकामनाएं मांगते हैं।
मौके पर जसवंत सिंह, सतपाल सिंह बिट्टू, गुरमीत सिंह, मोहन सिंह, गगन सिंह, रोशन सिंह, प्रिस सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह आदि थे। झरिया चार नंबर नई दुनिया मोहल्ले में भी सिख समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष के साथ लोहड़ी की बधाई दी। पूरी झरिया में उत्साह का माहौल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।