Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हर इलाके में 22 मिलीमीटर बारिश के संकेत, विभाग ने कहा- किसान अभी नहीं करें खेतों में दवा का छिड़काव

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 01:52 PM (IST)

    मौसम के रंग बदलने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मानसून के लौटते बादल यहां रुक -रुक कर बारिश कराते रहेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात क ...और पढ़ें

    Hero Image
    टुंडी-तोपचांची के जंगलों वाले इलाके का तापमान एक जैसा रहने की संभावना जताई गई है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: मौसम के रंग बदलने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मानसून के लौटते बादल यहां रुक -रुक कर बारिश कराते रहेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात का भी खतरा बना रह सकता है। 15 सितंबर तक बादलों की आवाजाही जारी रहने के बाद मौसम साफ होने की संभावना है। हालांकि बादल रह सकते हैं और बीच-बीच में हल्की फुहारें भी बरस सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, 14 सितंबर को धनबाद समेत जिले के हर ब्लॉक में 22 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसके बाद 15 से 17 तक बारिश में कमी आएगी। बारिश का आंकड़ा सभी प्रखंड में लगभग एक समान में बना रहेगा। तापमान में भी किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। धनबाद और बाघमारा के कोलियरी क्षेत्र से टुंडी-तोपचांची के जंगलों वाले इलाके का तापमान एक जैसा रहने की संभावना जताई गई है।

    कई दिनों से हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी भी किया है। बताया है कि लगातार बारिश से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। किसान अपने खेत के मेढ़ को काट कर जल निकासी की व्यवस्था कर लें। खरीफ की जो फसल पक कर तैयार हो गई हैं पर कटाई नहीं हो सकी है और हवा व बारिश की वजह से झुक गई हैं। वैसी फसलों के चार-पांच पौधों को एक साथ बांध दें और धूप निकलने पर ही पूरी तरह मिट्टी व पौधों के सूखने पर कटाई की तैयारी करें। निचले खेतों में जहां धान रोपे गए हैं, वहां भी अधिक जल जमाव है तो निकासी की व्यवस्था कर लें। सब्जियों के खेत से जल निकासी की व्यवस्था कर पौधों की जडों के आसपास मिट्टी चढ़ा दें। मौसम साफ होने तक दवा का छिड़काव न करें।

    14 से 17 सितंबर तक किस प्रखंड में कितनी बारिश का अनुमान

    धनबाद

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 8 मिलीमीटर

    बाघमारा

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 8 मिलीमीटर

    बलियापुर

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 8 मिलीमीटर

    गोविंदपुर

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 9 मिलीमीटर

    निरसा

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 12 मिलीमीटर

    16 सितंबर 9 मिलीमीटर

    17 सितंबर 9 मिलीमीटर

    पूर्वी टुंडी

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 9 मिलीमीटर

    टुंडी

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 9 मिलीमीटर

    तोपचांची

    14 सितंबर 22 मिलीमीटर

    15 सितंबर 11 मिलीमीटर

    16 सितंबर 8 मिलीमीटर

    17 सितंबर 8 मिलीमीटर