कतरास से खाटू मंदिर निकली श्याम प्रभु की निशान यात्रा
लोयाबाद कतरास बाजार स्थित राजस्थानी समाज भवन गुरुवार को श्याम सलोने की निसान यात्रा निकाली गई।

संवाद सहयोगी, कतरास- लोयाबाद: कतरास बाजार स्थित राजस्थानी समाज भवन गुरुवार को श्याम सलोने की निसान यात्रा निकाली गई। 251 महिला, पुरूष व बच्चे सभी हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। आगे-आगे श्री श्याम बाबा का फूलों से सजा रथ चल रहाथा। मुख्य निशान लिए प्रदीप सोनी व अनुप अग्रवाल चल रहे थे। समाज भवन में डाक्टर बीएन चौधरी व पत्नी उषा चौधरी को श्याम बाबा का पूजन पंडित अजय शर्मा ने कराया। यात्रा में शामिल लोगों का राजस्थानी समाज भवन, राणी सती दादी मंदिर, सूर्य मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। कतरास, अंगारपथरा, सिजुआ, लोयाबाद, करकेंद, केंदुआ होते हुए करीब 24 किलोमीटर की दूरी तय करके लाला बाजार झरिया श्याम मंदिर पहुंची। यात्रा में युगल किशोर खंडेलवाल, महेश अग्रवाल,आनंद खंडेलवाल, लाली शर्मा, मुकेश राजगढिया, सुभाष राजगढिया, जगदीश रावत, दीपक अग्रवाल, अरुण चौधरी, अमित चौधरी, उमंग जालान, सुरेश अग्रवाल, शुभम राजगढिया, चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, मनोज गुप्ता आदि शामिल थे।
लोयाबाद: लोयाबाद मोड़ पर स्थित बजरंग बली मंदिर के पास गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदाता संघ के सदस्यों द्वारा पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल कैलाश खंडेलवाल एवं उनकी टीम ने रक्तदाता संघ के सदस्यों को राधे कृष्ण की मूर्ति देकर अभिनंदन किया। संघ के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच फल, काफी व पानी का वितरण किया गया। स्वागत करने वालों में रक्तदाता संघ के मुकेश झा, बिनोद पासवान, सुनील पांडे, कृपा शंकर सिंह, शंकर केसरी, मनोज मुखिया, उज्जवल नायक, मनोज वर्णवाल ,रंजीत साहनी, संजू विश्वकर्मा, मन्नु सिंह पुतुल झा, सुरेश यादव आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।