Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघमारा के शुभम खंडेलवाल को यूपीएससी में 133 वां रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 10:08 PM (IST)

    संवाद सहयोगी भीमकनाली बाघमारा बाजार निवासी शुभम खंडेलवाल ने यूपीएससी में 133 वां रैंक ला

    Hero Image
    बाघमारा के शुभम खंडेलवाल को यूपीएससी में 133 वां रैंक

    संवाद सहयोगी, भीमकनाली: बाघमारा बाजार निवासी शुभम खंडेलवाल ने यूपीएससी में 133 वां रैंक लाकर सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। शुभम ने यह सफलता पांचवीं बार में हासिल किया है। फिलहाल वह दिल्ली के गुड़गांव में है। उसने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं परीक्षा डीएवी बरोरा से दी थी जिसमें 94 प्रतिशत अंक लाया था। 12वीं की परीक्षा डीपीएस बोकारो से उत्तीर्ण की थी। वर्ष 2010 में आइआइटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिग करने के बाद कुछ दिनों तक दिल्ली में नौकरी की। उसका लक्ष्य कुछ और था, इसलिए दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी में लग गया। शुभम ने सफलता के श्रेय माता व पिता के अलावा अपने स्वजनों तथा वरीय साथियों को दिया है। उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को साक्षात्कार हुआ था। शुभम रामअवतार खंडेलवाल व चंपा देवी के पौत्र हैं। इनके दादा रामअवतार का निधन पिछले माह 10 अगस्त को हो गया था। उसके पिता विष्णु खंडेलवाल व माता बबिता देवी खंडेलवाल हैं। इनके पिता की कपड़े की दुकान है। माता गृहणी हैं। शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा है। बड़ा भाई सुमित खंडेलवाल दिल्ली में प्रोफेसर है। मंझला भाई सौरभ खंडेलवाल भी दिल्ली में जाब करता है। उसके पिता जी विष्णु, माता बबिता व चाचा दिनेश खंडेलवाल सहित परिवार के सभी लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। माता-पिता, चाचा सहित परिवार वालों ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। उनका पड़ोसी विपिन ठक्कर सहित कई लोगों ने खुशी जताई। उनलोगों ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें