Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: छात्रों को भटकने से रोकेगी आइआइटीयन की फिल्म 'नुक्कड़ नाटक', IIT ISM के परिसर में हो रही शूटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 12:24 PM (IST)

    IIT ISM Dhanbad फिल्म नुक्कड़ नाटक के निर्देशक आइआइटी कानपुर से पासआउट तन्मय शेखर और एसोसिएट डायरेक्टर अनिकेत हैं। फिल्म का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिं ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म 'नुक्कड़ नाटक' की आईआईटी आईएसएम में शूटिंग

    धनबाद, जागरण संवादाता। आइआइटी आइएसएम के 93 साल के सफर में पहली बार परिसर में किसी ऐसी फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसका आधार आइआइटी और यहां के पढ़ने वाले छात्र हैं। इस फिल्म के अधिकतर किरदार इंजीनियरिंग के छात्र निभा रहे हैं। फिल्म का नाम 'नुक्कड़ नाटक' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके निर्देशक आइआइटी कानपुर से पासआउट तन्मय शेखर और एसोसिएट डायरेक्टर अनिकेत हैं। तीन मार्च से आइएसएम परिसर में शूटिंग शुरू हुई, जो यह 25 मार्च तक चलेगी। आइएसएम के साथ ही धनबाद की मलीन बस्ती बगुला, कुसुमदाहा आदि में भी फिल्म की शूटिंग होगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुमदाहा में भी बच्चों पर कई सीन फिल्माए जाएंगे।

    यह फिल्म वास्तविकता पर आधारित होगी। आर्टिफिशियल सेट न बनाकर वास्तविक लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है। दो घंटे की यह फिल्म 2024 में जनवरी से मार्च के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों को भटकाव से रोकना है।

    फाइनल ईयर के दो भटके छात्रों पर है कहानी

    फिल्म के डायरेक्टर तन्मय व एसोसिएट डायरेक्टर अनिकेत ने बताया कि यह फिल्म बीटेक फाइनल ईयर के दो छात्रों पर है। आइआइटी में एडमिशन पाने के बाद ये अपने मूल उद्देश्य से भटक जाते हैं। कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं कि आइआइटी प्रबंधन दोनों को मलीन बस्तियों में लोगों व बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक और अन्य तरीकों से शिक्षित करने का जिम्मा मिलता है।

    इसके बाद दोनों छात्र नुक्कड़ नाटक करते-करते अपने मूल उद्देश्यों से अवगत होते हैं और वापसी कर खुद को श्रेष्ठ साबित करते हैं।

    तन्मय ने बताया कि दोनों छात्रों का मुख्य किरदार मोलश्री सिंह और शिवांग राजपाल ने निभाया है। दोनों मुंबई से हैं। साथ ही अभय ड्रामाटिक्स क्लब के छात्र भी भूमिका में हैं। फिल्म लगभग 40 कलाकार हैं। फिल्म का प्लाट नुक्कड़ नाटक रखा गया।

    फिल्म में ड्रामाटिक्स क्लब के इन छात्रों की भूमिका 

    बैभव शरण सिंह, देवकर रुतिक प्रकाश, हासिम अंसारी, पुष्पराज, शिवांश गुप्ता, वरुण मिश्रा, जयेश चौधरी, अंजलि प्रिया, नव्या सेन, निखिल जायसवाल, प्रियांशु राज, सत्यम, सौरव गुप्ता, सृष्टि खंडेलवाल, सुमित नायक, आयुष्मान नाइक, अनन्या, देव मीरचंदानी, दीप्ति मीणा, फरिसा, इलियान नूरानी, मानवी गोयल, प्रतिभा कुमारी, रचित श्रीवास्तव, संचित तिवारी, संदर्भ सिंह, सौम्या, सिद्देला कीर्ति, शुभंकर सिन्हा, वोगोती अमृतावर्षिणी।