Dhanbad News: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, बिना पहचान पत्र के IIT और ISM में प्रवेश वर्जित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन की तैयारियों का जायजा लिया गया। उपायुक्त और एसएसपी ने आईआईटी आईएसएम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बिना पहचान पत्र के प्रवेश निषेध किया गया है और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, धनबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में आगमन को लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने समारोह स्थल का दौरा किया। इस दौरान सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित स्थान का भ्रमण कर लेने और आपसी समन्वय बनाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर लैंडिंग, समारोह स्थल तथा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी को अपने स्थान की पहचान करने, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रोटोकाल का पालन करते हुए सड़क की ओर देखने, कट व ड्राप गेट पर कड़ी निगरानी रखने, समारोह स्थल पर छात्र, अभिभावक तथा अतिथियों को उनके गेट के अनुसार ही प्रवेश करने देने, कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद रहने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम ला एंड आर्डर हेमा प्रसाद और अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे।
इसके अलावा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार, शंकर कामती, अरविन्द कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से झारखंड के दौरे पर, खाने में परोसा जाएगा साजना साग और आलू भर्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।