Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: गंगा-दामोदर के थर्ड AC कोच से सीट गायब, गंगा-सतलज के सेकेंड AC की छत से जलधारा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    धनबाद में यात्रियों को गंगा-दामोदर और गंगा-सतलज एक्सप्रेस में अजीब समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक यात्री को सोने की सीट की जगह बैठने की सीट मिली जबकि दूसरे को छत से पानी टपकने की समस्या हुई। पहले भी ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं जिसके बाद रेलवे ने कार्रवाई की थी।

    Hero Image
    गंगा-दामोदर के थर्ड एसी कोच से सीट गायब, गंगा-सतलज के सेकंड एसी की छत से जलधारा

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आपने थर्ड एसी का टिकट बुक कराया है। सीट भी लाेअर मिली है पर जब ट्रेन पर सवार होते हैं और सीट गायब मिले तो...। वाकया धनबाद आनेवाले यात्री आकाश भारद्वाज के साथ हुआ। पटना से धनबाद के बीच चलने वाली 13330 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के थर्ड एसी सीट बुक करायी थी। उन्हें बी-3 का 47 नंबर सीट अलाट हुआ था जो लोअर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी-खुशी ट्रेन पर सवार हुए पर जब अपनी सीट के पास पहुंचे तो होश उड़ गये। थर्ड एसी की सोने वाली सीट के बदले बैठने वाली सीट थी। उन्होंने तुरंत आन ड्यूटी कर्मचारी से शिकायत की। तब तक ट्रेन खुल गई।

    रेल मदद पर शिकायत करने पर गया स्टेशन पर भी रेलकर्मी पहुंचे, पर कोई फायदा नहीं हुआ। पूरी रात बैठ कर बितानी पड़ी। रेलवे ने भरोसा दिया कि ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर मेंटेनेंस के दौरान समस्या का समाधान किया जाएगा।

    दूसरा वाकया धनबाद से फिरोजपुर कैंट जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुआ। गौरव कुमार व उनके सहयात्री 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस से धनबाद से रुड़की जा रहे थे। सेकंड एसी के ए-2 कोच में 32 व 34 नंबर सीट उनकी थी। सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक ट्रेन की छत से जलधारा बह निकली।

    पहले ऊपर फिर नीचे वाली सीट पर पानी टपकने लगा। परेशान यात्रियों ने शिकायत की। बाद में आन ड्यूटी कर्मचारी ने कोच के एसी वेंट की सफाई की जिससे पानी टपकना बंद हो गया। रेलवे ने आश्वस्त किया कि एसी वेंट से पानी लिक होकर छत से टपक रहा था। वेंट क्लीन होने के बाद परेशानी नहीं होगी।

    फर्स्ट एसी की छत से टपक रहा था पानी, जदयू महासचिव ने रेलवे को दिखाया आइना

    ट्रेन की छत से पानी टपकने की शिकायत जदयू के बिहार प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु भी कर चुके हैं। 29 जुलाई को गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कूपा की छत से पानी टपकने की शिकायत के बाद रेलवे तुरंत में आयी थी। प्रभावित कोच को ठीक कर उसका वीडियो भी शेयर किया था।