Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CIMFR के विज्ञानियों ने बनाई ऐसी तकनीक, जिससे ओपनकास्ट खदानों में भारी वाहनों की टक्कर होगी ही नहीं!

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 04:39 AM (IST)

    ओपनकास्ट खदानों में भारी वाहनों के आपस में टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। अब कोहरे की दस्तक ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है। भविष्य में इसका कोई खतरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिंफर विज्ञानियों के साथ आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: ओपनकास्ट खदानों में धूल के गुबार की वजह से भारी वाहनों के आपस में टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। अब कोहरे की दस्तक ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है। भविष्य में इसका कोई खतरा ना रहे, इसके लिए केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ने तकनीक विकसित की है। धूमिल मौसम के लिए दृष्टि संवर्द्धन प्रणाली को ओपनकास्ट खदानों में आने-जाने वाले वाहनों में लगाया जा सकेगा, जिससे विजिबलिटी ना के बराबर होने के बाद भी चालक को सिग्नल मिल जाएगा और वाहन आपस में नहीं टकराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंफर विज्ञानियों की इस तकनीक का फील्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला लौह अयस्क खदान के डिपोजिट-5 बचेली कांप्लेक्स में किया जा चुका है।

    गुरुवार को सिंफर परिसर में आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर और छात्र- छात्राओं व खान सुरक्षा महानिदेशालय-डीजीएमएस के समक्ष इसे प्रदर्शित किया गया। यह आयोजन भारत सरकार इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय व एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद की ओर से अनुसंधान एवं विकास परियोजना के तहत किया गया। सिंफर विज्ञानी डाॅ. सुजीत कुमार मंडल व डाॅ. एसके चौल्या ने कहा कि तकनीक में कमी दिखे तो अपना सुझाव दें। सुझाव के आधार पर सुधार किए जा सकते हैं। आइआइटी आइएसएम के उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार व डीजीएमएस के उप निदेशक राजीव पाल ने सिंफर की तकनीक को उद्योगों के लिए कारगर बताया।

    इस तकनीक की खासियत

    - धूमिल मौसम के दौरान ओपन पिट खदानों में सुरक्षित खनन कार्यों को करने के लिए यह प्रणाली इंफ्रारेड कैमरा, वीटूएक्स, जीएनएसएस, रडार, वायरलेस उपकरण और विजुअल कंप्यूटिंग जैसी विभिन्न प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने में सक्षम है।

    - इस सिस्टम में डिस्प्ले स्क्रीन पर डिजिटल माइन मैप और एकीकृत वीटूएक्स व हाई प्रिंसिपल जीएनएसएस का उपयोग कर अन्य आसपास के एचईएमएम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए धूमिल मौसम के दौरान एचईएमएम के सुरक्षित नेविगेशन के लिए जियो टैग्ड खदान मानचित्र पर सड़क के किनारों, वर्किंग फेस, रोड डिवाइडर की जियो फेंसिंग भी शामिल है।

    - इस सिस्टम में एक प्रभावी विजुअल कंप्यूटिंग एल्गोरिदम शामिल है जो इमेज इंहांसमेंट एल्गोरिदम जैसे कंट्रास्ट लिमिटेड एडाॅप्टिव हिस्टोग्राम और डार्क चैनल प्रायर को एकीकृत करता है।

    - डंप ट्रक के संचालक को चेतावनी देने के लिए एकीकृत साफ्टवेयर में सीएनएन आधारित ऑब्जेक्ट डिटेक्शन एल्गोरिदम को सम्मिलित किया गया है।

    - प्रणाली सेंसर या उपकरण, दृश्य कंप्यूटिंग, 2डी नेविगेशन और 3डी वर्चुअल रियलिटी का उपयोग कर बहु स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करती है। यह प्रणाली मार्ग विचलन, किसी वस्तु का पता चलने और उसके आगे हो सकने वाले कालिजन की स्थिति में अलार्म की सुविधा प्रदान करता है।

    - साफ्टवेयर और उन्नत एनालिटिक्स के साथ इनबिल्ट यह इटेलिजेंटसिस्टम एक कंट्रोल रूम से ओपन पिट खान में मौजूद सभी एचईएमएम को केंद्रीयकृत मानिटरिंग, उत्पादन मानिटरिंग और फ्लिट प्रबंधन में सहायक है।