Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद होकर रांची से भागलपुर के लिए हफ्ते में 3 दिन चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

    धनबाद से सुल्तानगंज जाने वाले कांवड़ियों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। रांची से सुल्तानगंज के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है जो धनबाद होकर गुजरेगी। इसके अलावा रांची से भागलपुर के लिए भी एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। इससे यात्रियों को सुल्तानगंज पहुंचने में आसानी होगी।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद होकर रांची से भागलपुर को सप्ताह में तीन दिन सावन स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से सुल्तानगंज जाने वाली एकलौती ट्रेन रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में पूरी जुलाई लंबी प्रतीक्षासूची है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में बड़ी संख्या में कांवड़िया सुल्तानगंज जाएंगे। इसके मद्देनजर रेलवे ने रांची से सुल्तानगंज होकर सावन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो, चंद्रपुरा, कतरास व धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के मार्ग से चलने वाली ट्रेन जसीडीह व सुल्तानगंज होकर चलेगी। इससे बाबा नगरी के साथ सुल्तानगंज पहुंचने की राह भी आसान होगी। ट्रेन चलने की तिथि व टाइम टेबल जल्द जारी होने की उम्मीद है।

    बरकाकाना-कोडरमा होकर रांची-भागलपुर सावन स्पेशल ट्रेन

    रांची से भागलपुर के लिए दूसरे रूट से भी सावन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसे मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, तिलैया, किउल व सुल्तानगंज होकर चलाने की योजना है।

    इससे गिरिडीह, कोडरमा समेत आसपास के यात्रियों को सुल्तानगंज तक पहुंचने का विकल्प मिल सकेगा। इस ट्रेन के चलने की तिथि की घोषणा भी जल्द होने की संभावना है।

    रांची से सुल्तानगंज होकर भागलपुर के लिए दो ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है। दोनों ट्रेनें अलग-अलग मार्ग से चलाई जाएगी। मुख्यालय की अनुमति मिलने पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। - शुचि सिंह, सीनियर डीसीएम, रांची

    दो अगस्त तक अलग-अलग दिनों में टाटा नहीं जाएगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

    धनबाद से टाटा जानेवाले यात्रियों को अलग-अलग दिनों में परेशानी झेलनी होगी। रेलवे ने स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को दो अगस्त तक अलग-अलग दिनों में टाटा के बदले आद्रा तक चलाने की घोषणा की है। वापसी में भी टाटा के बदले आद्रा से धनबाद तक चलेगी।

    टाटा जाने और लौटने वाले यात्रियों को विकल्प ढूंढ़ना होगा। इसके अलावा बरकाकाना से टाटा के बीच चलने वाली मेमू अलग-अलग दिनों में दोनों ओर से रद रहेगी। हावड़ा-रांची इंटरसिटी विभिन्न तिथियों पर खड़गपुर व टाटा के बदले खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, महुदा, जमुनियाटांड़, चंद्रपुरा व कोटशिला होकर चलेगी।

    कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्याें के कारण ट्रेनें अस्थायी रूप से अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी।

    प्रभावित होने वाली ट्रेनें

    • 13301 धनबाद - टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26 व 29 जुलाई तथा दो अगस्त आद्रा तक चलेगी।
    • 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26 व 29 जुलाई तथा दो अगस्त आद्रा से चलेगी।
    • 68085 टाटा-बरकाकाना मेमू 15, 19, 22, 26 व 29 जुलाई तथा दो अगस्त को रद।
    • 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू 15, 19, 22, 26 व 29 जुलाई तथा दो अगस्त को रद।
    • 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 व 26 जुलाई तथा दे अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।