धनबाद और बाबा नगरी होकर चलेगी गोमो से जयनगर के बीच सावन स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल
सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसके लिए पहली बार धनबाद क्षेत्र से सावन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोमो से जयनगर के बीच बाबा नगरी जसीडीह होते हुए एक विशेष ट्रेन चलेगी, जिसमें तेतुलमारी में भी ठहराव होगा। धनबाद में ट्रेनों के दबाव के कारण यह ट्रेन गोमो से चलेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। 11 जुलाई से सावन माह शुरू होगा। धनबाद से पहली बार सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गोमो से जयनगर के बीच बाबा नगरी जसीडीह होकर सावन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है।
गोमो से चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव तेतुलमारी में भी होगा जिससे कतरास व आसपास के यात्रियों को भी वैकल्पिक ट्रेन मिल सकेगी। जसीडीह, झाझा, बरौनी व समस्तीपुर होकर पूरे सावन माह में चलने वाली स्पेशल ट्रेन की तिथि की घोषणा होगी।
पहले धनबाद से चलाने की थी तैयारी, ट्रेनों के दबाव के कारण गोमो से चलेगी
धनबाद रेल मंडल से धनबाद से जयनगर के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था। मैकेनिकल विभाग ने धनबाद कोचिंग डिपो में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण गोमो से चलाने की सिफारिश की।
गोमो के वॉशिंग पिट की क्षमता अधिकतम 15 कोच की है। इस वजह से गोमो-जयगनर स्पेशल ट्रेन 15 कोच के साथ ही चलेगी।
टाइम टेबल
गोमो से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर 11:18 पर तेतुलमारी व 11:40 पर धनबाद आगमन होगा। रात 11:45 पर रवाना होगी और अगले दिन 11:45 पर जयनगर पहुंचेगी।
जयनगर से दोपहर 2:15 पर रवाना होगी। देर रत 2:15 पर धनबाद आएगी। रात 2:20 पर धनबाद से खुल कर 2:34 पर तेतुलमारी व अलसुबह 3:55 पर गोमो पहुंचेगी।
आसनसोल से बाबा नगरी होकर पटना को चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
आसनसोल से बाबा नगरी होकर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। आसनसोल से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। शाम 6:32 पर जसीडीह व देर रात 1:30 पर पटना पहुंचेगी।
वापसी में 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। पटना से देर रात 2:50 पर प्रस्थान कर सुबह 7:23 पर जसीडीह व दिन 10:30 पर आसनसोल पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।