Satish Singh Murder: शूटर ने भाजपा नेता पर नजदीक से दागी सिर्फ एक गोली, ज्यादा खून बहने से घटनास्थल पर ही चली गई जान
Satish Singh Murder Case पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि गोली गर्दन के दाहिने तरफ से मारी गई जो बायीं ओर से निकल गई। मृतक को गोली पीछे की ओर से मारी गई। मौ ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। Satish Singh Murder Case केंदुआ मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष सतीश सिंह को बिल्कुल करीब से गर्दन में एक गोली मारी गई थी। गोली आर पार हो गई। गोली लगने से काफी रक्तस्राव हुआ जिससे उनकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम सतीश सिंह का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ जिसमें यह बात सामने आई।

गर्दन के दाहिने तरफ से मारी गई गोली
बुधवार दोपहर धबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया विकास नगर में विधायक राज सिन्हा के करीबी की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि गोली गर्दन के दाहिने तरफ से मारी गई जो बायीं ओर से निकल गई। मृतक को गोली पीछे की ओर से मारी गई। मौके पर ही सतीश ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कर देर शाम को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मौके पर परिजनों के अलावा सरायढेला और बैंकमोड थाना के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भीड़
सतीश सिंह के पोस्टमार्टम के दौरान काफी संख्या में परिजन और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे थे। विधायक राज सिन्हा, भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा समेत भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों का कहना था हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। लोगों के समझाने बुझाने के बाद भी परिजन रोते बिलखते रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।