Sarkari Naukri 2022: झारखंड में उत्पाद सिपाही की बंपर भर्ती, जानें-योग्यता, सैलरी और आवेदन की तिथि
JSSC Excise Constable Bharti 26 मार्च रात 12 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई है। जेएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC Excise Constable Bharti 2022) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2022 के 583 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 26 मार्च रात 12 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई है। जेएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी, एसटी और पीएच श्रेणी के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क देना होगा।
अभ्यर्थी आनलाइन कर सकते भुगतान
अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर सकेंगे। दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा मेडिकल के आधार पर होगा। चयनित होने पर प्रतिमाह लगभग 63 हजार की सैलरी मिलेगी। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा एक्साइज कॉन्स्टेबल के 583 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पुलिस विभाग में भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 25 फरवरी से शुरू हुई एप्लीकेशन प्रोसेस 26 मार्च 2022 तक चलेगी।
JSSC Excise Constable Bharti 2022 Eligibility
- रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से 10वीं पास की हो
- 25 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं
- रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी
JSSC Excise Constable Bharti 2022 Salary and selection process
कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के बाद अभ्यर्थियों को 19900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। SC, ST अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये की एप्लीकेशन फीस रखी गई है, अन्य अभ्यर्थियों को 100 रुपये देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।