धनबाद के नए एसएसपी संजीव कुमार ने संभाला पदभार Dhanbad News
धनबाद के नये एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। निर्वतमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से ने उन्हें पदभार सौंपा। 2009 बैच के अधिकारी संजीव कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकता भी गिनाई।

धनबाद, जेएनएन : धनबाद के नये एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। निर्वतमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से ने उन्हें पदभार सौंपा। 2009 बैच के अधिकारी संजीव कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना , कानून का शासन स्थापित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। धनबाद में संगठित अपराध खास तौर पर आर्थिक अपराध को रोकना, विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना और पुलिस- पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने का काम वह करेंगे। धनबाद में वह पहले भी रह चुके हैं। यहां के अपराध व अपराधियों के तरीके को वह भली-भांति जानते हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से भी उन्हें काफी कुछ समझने की जरूरत नहीं पड़ेगी। धनबाद में विधि व्यवस्था कायम रहेगा। जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे का प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नए एसएसपी ने तमाम डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और धनबाद के विधि-व्यवस्था के बारे में विशेष चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।