Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में काम करने वाले कुक ने की आत्महत्या, आमदनी बंद होने से तनाव में रह रहा था युवक Bokaro News

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2020 12:51 PM (IST)

    पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पुंडरू गांव में रविवार को तड़के एक होटल में काम करने वाले संजय राय (32 साल) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चास के एक होटल में कुक का काम करता था।

    होटल में काम करने वाले कुक ने की आत्महत्या, आमदनी बंद होने से तनाव में रह रहा था युवक Bokaro News

    बोकारो, जेएनएन। जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पुंडरू गांव में रविवार को तड़के एक होटल में काम करने वाले कुक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि संजय राय (32 साल) चास के एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन के बाद होटल बंद होने पर वह घर पर ही रह रहा था। पूरा परिवार उसी की कमाई पर चलता था। उसके घर में पत्नी, एक बच्ची और विधवा मां है, जिनके भरण पोषण की जवाबदेही उसी के सर पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, घटना के बाद से संजय के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति की मौत की खबर से पत्नी रह-रहकर अचेत हो जा रही है। फिर अपनी बच्ची को दुलारते हुए बिलखकर रोने लग रही है। उसकी एक ही चिंता है कि अब इस बच्ची का क्या होगा? वहीं, विधवा मां भी बेटे के आत्महत्या से सदमे हैं। उनको विश्वास ही नहीं हो रहा कि काम बंद होने को लेकर उनका संजय इतना तनाम में था कि वह अपना जीवन ही खत्म कर लेगा।

    परिजनों को कहना है कि कोरोना वायरस के कारण जब से लॉकडाउन हुआ तब से होटल बंद था। इसके कारण पर घर वापस आ गया था और आमदनी भी बंद हो गई थी। इससे वह काफी दुखी रहने लगा था। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा चौधरी को बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही यह विक्षिप्त की तरह रहता था। किसी से बातचीत नहीं करता था। उसका समान्य स्वभाव में बदलाव हो गया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।