Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT ISM में सैंडविक माइन ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर की शुरुआत आज, यहां समस्‍याओं का निदान ढूढ़ेंगे बच्‍चे

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:45 AM (IST)

    आइआइटी आइएसएम के लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आइआइटी के सीआरई बिल्डिंग में टेक्समिन फाउंडेशन में सैंडविक माइन ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर की आज शुरुआत होगी। सैंडविक माइनिंग एंड राॅक टेक्नोलाॅजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की पहल पर इस केंद्र को शुरू किया जा रहा है।

    Hero Image
    माइन ऑटोमेशन सेंटर में छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजेंगे।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: आइआइटी आइएसएम के लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आइआइटी के सीआरई बिल्डिंग में टेक्समिन फाउंडेशन में सैंडविक माइन ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर की आज शुरुआत होगी। सैंडविक माइनिंग एंड राॅक टेक्नोलाॅजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की पहल पर इस केंद्र को शुरू किया जा रहा है। खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार बतौर मुख्य अतिथि सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते करीब तीन-चार वर्षों से यह लर्निंग सेंटर पाइपलाइन में था। स्वीडन की कंपनी सैंडविक के सहयोग से ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर तैयार किया गया है। माइन ऑटोमेशन सेंटर में छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजेंगे।

    लर्निंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर्थिक और वाणिज्यिक परामर्शदाता स्वीडन दूतावास मार्कस लुंडग्रेन, सैंडविक एशिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किरण आचार्य, सैंडविक राॅक प्रोसेसिंग के कंट्री हेड सह प्रेसिडेंट अशोकारू चट्टोपाध्याय, सैंडविक माइनिंग एंड राॅक टेक्नोलाजी इंडिया के प्रबंधक निदेशक मनोजित हलदर उपस्थित रहेंगे। आइआइटी आइएसएम के निदेशक सह टैक्समीन फाउंडेशन गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन प्रो राजीव शेखर समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

    25-26 को 36 घंटे तक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ेगे टेक्नोक्रेट्स

    आइआइटी आइएसएम को स्मार्ट इंडिया हैकथान (एसआइएच) के लिए देश के 75 नोडल केंद्रों में से एक केंद्र के तौर पर चयन किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की एक राष्ट्रव्यापी पहल है। यह समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करता है। आइआइटी के केन्द्रीय पुस्तकालय के चौथे तल पर 25 व 26 अगस्त को कुल 36 घंटे तक उद्योगों एवं अन्य संगठनों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से छह समस्याएं दी गईं हैं। समस्या के हल के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए 21 तकनीकी संस्थानों की 44 छात्राओं सहित कुल 113 विद्यार्थी 25 अगस्त की सुबह 9.33 बजे से 36 घंटे के लिए एसआइएच में विचार-मंथन करेंगे।

    आज शाम पांच बजे इसको लेकर संस्‍थान में बैठक होगी। इसमें आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. राजीव शेखर, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) के एचओसी पंकज मिश्रा कार्यक्रम का विवरण साझा करेंगे।