हर किसी की जिंदगी से जुड़ा है सेल... इस उपलब्धि से स्थापना दिवस पर कर्मचारी-अधिकारी गाैरवान्वित
SAIL 49th Foundation Day देश में इस्पात निर्माण से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनी स्टील अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) की स्थापना 24 जनवरी 1973 को हुई थी। सेल अपना 49वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसे गाैरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, चासनाला। स्टील अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) का आज 49वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 24 जनवरी, 1973 को सेल की स्थापना हुई थी। इस साल स्थापना दिवस को गाैरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दाैरान सेल के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ-साथ उनके स्वजनों की उल्लेखनीय सफलता को प्रदर्शित किया जा रहा है। सेल की धनबाद स्थित चासनाला इकाई में भी गाैरव दिवस मनाया गया है। सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर सेल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मोहम्मद अदनान ने सेल ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हाालंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए बड़े पैमाने पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नहीं हुआ।

सेल के चासनाला सीजीएम कार्यालय के सभागार में दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार समारोह हुआ। जिसमें चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी में अपनी 25 साल सेवा देने वाले एक अधिकारी सहित 22 कर्मियों को सम्मानित किया गया।
शून्य दुर्घटना, सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पदान लक्ष्य
मुख्य अतिथि सेल के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मोहम्मद अदनान ने कहा कि शून्य दुर्घटना, सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर हम नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। जिसके लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। कहा कि कोरोनाकाल मे भी सेल ने स्टील उत्पादन किया। नए कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे वित्तीय स्थित में सुधार आया है। लेकिन आने वाले समय में कोलियरी डिवीजन गुणवत्तापूर्ण अधिक कोयला उत्पादन कर आयात कोयले में कमी लाने का प्रयास करेगी और अपने लक्ष्य को हम मिलकर प्राप्त करेंगे। ताकि स्टील उत्पादन के क्षेत्र में हम नई ऊंचाइयों को छू पाए। कहा कि 25 साल सर्वश्रेष्ठ सेवा देकर अपना अहम योगदान देने आभार जताया। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संजय तिवारी, महाप्रबंधक उदय कुलकर्णी, महाप्रबंधक विद्युत अजय चौधरी, एएनजी हेम्ब्रम, अजय कुमार, सोमेन मिश्रा, आदित्य सिंह, वरुण कुमार, सुरेश दास, ब्रजभूषण मिश्रा आदि थे।
इन्हें मिला सम्मान
25 वर्ष से सेवा देने वाले सेल अधिकारी महाप्रबंधक विद्युत अजय कुमार चौधरी, कर्मियों में चासनाला के चंद्रिका दास, मनोज घोष, मनोज मित्रा, रेखा आनंद राव, संतोष कुमार सिंह, जगदीश हांसदा, ब्रजेन्द्र सिंह, सूरजभान प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, सीताराम दास, अमृत तुरी, जयदेव भंडारी, आलमगीर अंसारी, मनोज कुमार बाउरी, रसूल अंसारी, जीतपुर कोलियरी के अमन कुमार तनेजा के अलावे रामनगर कोलियरी के पांच कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।